Friday, March 15, 2013

शब्दों की पोटली


                                                         (चित्र गूगल से साभार) 
शब्द थे खो जाते
भाव के बवंडर में
और रह जाता खड़ा
बन के मौन पुतला
तुम्हारे सामने.

सोचा बाँध कर रख दूं
एक पोटली में
उन शब्दों को
जो कह न पाया,
और सौंप दूँ तुम्हें
तुम्हारे आने पर.

तुम्हारी मंज़िल की राह 
नहीं जाती अब इस गली से,
आज भी खड़ा हूँ
प्रतीक्षा में दरवाज़े पर
लेकर शब्दों की पोटली
जो कुलबुला रहे हैं
बाहर आने को.

कैलाश शर्मा 

38 comments:

  1. शब्द पोटली में आखिर कब तक रहेंगे ........ विषैले न हो जाएँ घुटकर

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया ...शब्दों को कितना भी पोटली में बांधिए , हवामें खुशबु की तरह बिखर ही जायेंगे

    ReplyDelete
  3. अनुपम भाव ... लिये बेहतरीन प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  4. वाह्ह ....मनोभावों की सुंदर तस्वीर ......उम्दा
    सादर नमस्कार भाईसाहब !

    ReplyDelete
  5. उन शब्दों को राह मिले।

    ReplyDelete
  6. शब्‍दों का प्रेमिल लक्ष्‍य पूर्ण हो, यही कामना है।

    ReplyDelete
  7. पोटली खुले, शब्द शब्द छलके, और वो इनके रंग में हों सराबोर

    ReplyDelete
  8. मनहर प्रस्तुति |
    आभार आदरणीय-

    ReplyDelete
  9. शब्द निकल तो रहे हैं पोटली से इस कविता के माध्यम से !
    सुन्दर !

    ReplyDelete
  10. बंद पोटली के भी कुछ न कुछ भाव नज़र आ ही जाते हैं सामने ....बहुत बढ़िया ...

    ReplyDelete
  11. पोटली से निकल अभिव्यक्ति पायें ये शब्द...... सुंदर कविता

    ReplyDelete
  12. shabdo ki potli say kuch shabdo ki khusboo yahan bhi pahunch gayi hai.....sundar prastuti

    ReplyDelete
  13. सोचा बाँध कर रख दूं
    एक पोटली में
    उन शब्दों को
    जो कह न पाया,
    और सौंप दूँ तुम्हें
    तुम्हारे आने पर.
    kya ye sambhav hai agar hai to avashy kijiye .sundar bhavabhivyakti badhai .

    ReplyDelete
  14. शब्द की कैसी विडम्बना है ये जिन्हें मुखर होना चाहिए वे पोटली में बंधे हैं ! मंजिल की राह भी बदल गयी है ! उन्हें उन्मुक्त कर दें वे खुद ब खुद मंजिल तलाश लेंगे ! बहुत सुंदर रचना !

    ReplyDelete
  15. पोटली में बंधे शब्द, बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  16. शब्दों को पोटली में.अब पोटली से निकल कागज़ पर
    सोचा बाँध कर रख दूं
    एक पोटली में
    उन शब्दों को
    जो कह न पाया,
    और सौंप दूँ तुम्हें
    तुम्हारे आने पर.

    ReplyDelete
  17. सुन्दर भाव लिए बेहतरीन प्रसतुति,आभार.

    ReplyDelete
  18. शब्‍दों और व्‍यक्तित्‍व की व्‍यथा बढिया है।

    ReplyDelete
  19. स्वागत है शब्दों का भाई जी !

    ReplyDelete
  20. सुन्दर शब्दों के साथ सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  21. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  22. आज भी खड़ा हूँ
    प्रतीक्षा में दरवाज़े पर
    लेकर शब्दों की पोटली
    जो कुलबुला रहे हैं
    बाहर आने को------
    वाह जीवन की सच्चाई,भावपूर्ण रचना
    बधाई

    ReplyDelete
  23. शब्द थे खो जाते
    भाव के बवंडर में
    और रह जाता खड़ा
    बन के मौन पुतला
    तुम्हारे सामने.

    भावप्रवण प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  24. शब्द थे खो जाते
    भाव के बवंडर में
    और रह जाता खड़ा
    बन के मौन पुतला
    तुम्हारे सामने.
    ....शब्दों कि पोटली आखिर खुल ही गयी ....पर विस्तार रफ्ता रफ्ता ...भावमयी रचना

    ReplyDelete
  25. शब्द इस शब्दों की पोटली से बह न जाए ...
    काश वो जल्दी आ जाएं ...
    मधुर भाव लिए ...

    ReplyDelete
  26. जो शब्दों से कहा जाता है वह सीमित है..निशब्द में तो वह सब भी पहले ही कह दिया गया है..आभार!

    ReplyDelete
  27. पोटली बाँध ली तो क्या -अर्थ फिर भी छलक रहे हैं !

    ReplyDelete
  28. बहुत अच्छे भाव....
    शब्दों की पोटली....खामोश रहकर भी बहुत कुछ कह गयी......
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  29. आपकी यह रचना दिनांक 07.06.2013 को http://blogprasaran.blogspot.in/ पर लिंक की गयी है। कृपया इसे देखें और अपने सुझाव दें।

    ReplyDelete
  30. आपकी यह सुन्दर रचना शनिवार 08.06.2013 को निर्झर टाइम्स (http://nirjhar-times.blogspot.in) पर लिंक की गयी है! कृपया इसे देखें और अपने सुझाव दें।

    ReplyDelete