Thursday, June 20, 2013

एक प्रश्न

अंतराल
जीवन और मृत्यु का
क्यों होता
कभी सुख दायक
कभी पीड़ा से भरा,
क्यों मिलता है कभी दुःख
करने पर सत्कर्म भी
और जो लीन पाप कर्म में
क्यों पाते वे सुख समृद्धि.

मानता हूँ प्रभु,
कर्म पर ही है मेरा अधिकार
और मेरे ही कर्म
होकर लिप्त आत्मा में
करते प्रवेश नव शरीर में
पुनर्जन्म पर,
और पाता है मानव
सुख दुःख
पूर्वजन्म कर्मानुसार.

अनभिज्ञ पूर्वजन्म कर्मों से
जब पाते हैं कष्ट इस जन्म में
देते हैं दोष
भगवान, भाग्य या हालात को.
प्रभु! काश बदल देते ये नियम
मिल जाता उसी जन्म में
शुभ या अशुभ कर्मों का फल,
नहीं ढ़ोना होता बोझ कर्मों का
अगले जन्मों तक,
और प्रारंभ करते नवजीवन
कर्मों की स्वच्छ स्लेट से.

या कर देते संलिप्त आत्मा में  
कर्मों के साथ उनकी स्मृति भी
नव जन्म लेने पर,
जिससे न होती शिकायत
तुम से, हालात से या भाग्य से,
भिज्ञ हो जाते कारणों से
सुख दुःख के जीवन में.

कितना कठिन होता है
भोगना कर्म फल
होकर अनभिज्ञ कारणों से.


.....कैलाश शर्मा 

39 comments:

  1. अनभिज्ञ पूर्वजन्म कर्मों से
    जब पाते हैं कष्ट इस जन्म में
    देते हैं दोष

    bahut sunder bhav , shubhkamnaye

    ReplyDelete
  2. अपराधी कभी समृद्धि में नहीं जीते ....
    वह बस आँखों का छलावा है .
    ईश्वर की बेजान मूर्तियाँ उनके स्वर्ण मंदिर में होती हैं
    जिनके साथ भी वे छल करते हैं !
    उनके ही करीब गुनाह करते हैं और विकृत अस्तित्व लिए सबको डराते हैं ....
    ........
    हम अवश शिथिल,भयभीत रहते हैं ज़रूर ...
    आँखों से आंसू भी निकलते हैं
    पर प्राण प्रतिष्ठित प्रभु हमारी ऊँगली थामे रहते हैं

    ........ कैसा प्रश्न ?
    वह तो हर पल हमारी खुशियों के लिए
    हमारे संग रोता है
    परिस्थिति की मांग पर
    अपनों को खोता है
    पर अपराधी को माफ़ नहीं करता

    ReplyDelete
  3. इस अभिव्यक्ति के माध्यम से बहुत ही खूबसूरत आनदाज़ में अपने वो प्रश्न उठाएँ है जो सभी के मन में इस दिनों उठ रहें है या उठ रहे होंगे। किन्तु फिर भी "छोटा मुंह बड़ी बात" :)मैं ऐसा मानती हूँ सर कि यहाँ किए कर्मो का फल इंसान को यहीं मिल जाता है। हाँ यह बात अलग है कि जब हम दुखी होते हैं या पीड़ित होते है तो समझ नहीं पाते कि यह किन कर्मो कि सजा है।

    ReplyDelete
  4. आपकी यह रचना दिनांक 21.06.2013 को http://blogprasaran.blogspot.in/
    पर लिंक की गयी है। कृपया इसे देखें और अपने सुझाव दें।

    ReplyDelete
  5. जीवन की एक बहुत बड़ी समस्या के निदान की मांग बहुत ही सटीक ढंग से इश्वर से की है आपने! बधाइयाँ सर!

    ReplyDelete
  6. किन्तु इस सोच का भी कौन सा प्रामाणिक आधार है कि पूर्वजन्म के कर्मों का फल इंसान इस जन्म में भोगता है ! एक विश्वास तो यह भी है कि अनेकों योनियों में जन्म लेने के बाद बड़ी मुश्किल से मानव जन्म मिलता है तो ईश्वर मनुष्य को किस रूप के कर्मों का दण्ड या पुरस्कार देता है ! मेरा मार्गदर्शन करेंगे तो आभारी रहूँगी ! रचना बहुत ही सारगर्भित एवं गहन है ! साभार !

    ReplyDelete
    Replies
    1. श्रीमद् भगवद्गीता में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि सभी लोकों में पुनर्जन्म अवश्य होता है और जब प्राणी परमात्मा को प्राप्त कर लेता है वह जन्म मृत्यु के बंधनों से मुक्त हो जाता है. जब तक प्राणी परमात्मा को प्राप्त नहीं होता, वह निरंतर अपनी प्रकृति और कर्मों के अनुसार जन्म और मृत्यु के बंधन में बंधा रहता है और तदानुसार विभिन्न योनियों में जन्म लेता है. गीता में कहा गया है कि प्राणी अपने प्रक्रतिजन्य गुणों को भोगने के लिए अपने आसक्ति गुणों के कारण अच्छी या बुरी योनि में जन्म लेता है.
      भगवान न किसी को दंड देते हैं न पुरुष्कार, जो कुछ व्यक्ति भोगता है वह अपने कर्मों के अनुसार ही होता है. यह एक बहुत विशद विषय है जिसका पूर्ण उत्तर देना यहाँ कठिन है. गीता का अध्ययन आपके बहुत प्रश्नों का उत्तर दे देगा. मैं कोशिश करूँगा कि इस विषय पर अलग से एक विस्तृत आलेख पोस्ट करूँ..
      आभार ..

      Delete
    2. सही कहा, कैलाश जी, कर्म का यह सिद्धांत यथार्थ है. इस आशय से मानव जन्म दुर्लभ है कि जीवात्मा के महान शुभ कर्मों के फलस्वरूप यह मनुष्य भव मिलता है. दूसरे न्युनाधिक कर्म शेष होते है अतः मनुष्य भव में भी उन्हे भोगना पडता है. कई कारणोँ से दुष्कर्मों की श्रेणियाँ बनती है मन के भावों का महत्वपूर्ण स्थान है. मजे ले कर किया गया दुष्कर्म, पाप की अज्ञानता में हुआ दुष्कर्म, ना चाहते हो गया दुष्कर्म तीव्र से मंद प्रतिफल देता है.

      Delete
  7. बहुत ही सहज परंतु उलझा हुआ प्रश्न खडा कर दिया है आपने इस सुंदर रचना द्वारा. जन्म/पुनर्जन्म की भी अलग अलग धर्मों में अलग अलग व्याख्या है. सुश्री साधना वेद जी की ही तरह हम भी जिज्ञासु हैं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. कितना कठिन होता है
    भोगना कर्म फल
    होकर अनभिज्ञ कारणों से.


    बिल्कुल सटीक प्रश्न किया है आपने प्रभु से और उन्हे देना होगा जवाब ………कुछ वक्त पहले मैने भी ऐसा ही प्रश्न किया था ।

    ReplyDelete
  9. भोगे तो जाते है एक जन्म में भी, लेकिन कभी कभी कर्मो का पोटला भारी हो जाता है, एक जन्म में न्याय नहीं होता, और चलती रहती है श्रंखला आयुष्य अनुसार अन्म जन्मान्तर!!

    ReplyDelete

  10. कर्मो का है सब खेल !!
    दिल न दुखे किसी का
    हम से रब कराये ऐसे मेल !!

    पोस्ट !
    वो नौ दिन और अखियाँ चार
    हुआ तेरह ओ सोहणे यार !!

    ReplyDelete
  11. uljha hua prashn iska javaab shayd sabke andar hai lekin use janana koi nahi chahta ..sundar rachna ..

    ReplyDelete
  12. अनुत्तरित प्रशन! क्या मालूम पुनर्जन्म और उस जन्म के कर्म का... अपनी पीड़ा से मुक्ति के लिए खुद को सांत्वना देना होता है, ऐसा सोच कर. अन्यथा जीवन जीना कठिन हो जाएगा. मन में विचारों को जन्म देती रचना, बधाई.

    ReplyDelete
  13. sab poorvjanm ke karmon ka fal ..विचारणीय प्रस्तुति . बहुत सुन्दर भावों की अभिव्यक्ति आभार . ये है मर्द की हकीकत आप भी जानें संपत्ति का अधिकार -४.नारी ब्लोगर्स के लिए एक नयी शुरुआत आप भी जुड़ें WOMAN ABOUT MAN

    ReplyDelete
  14. बड़ा जटिल प्रश्न है ये.....
    और मनुष्य अपनी सुविधानुसार इसके कारण-निवारण खोज लेता है...
    बेहद गूढ़ रचना.

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  15. बहुत अच्छा लगा इस प्रश्न को पढ़ कर.बहुत सहज और सरल तरीके से आपने अपना प्रश्न रखा. हर धर्म की अलग अलग व्याख्या रही है. कर्म के अनुसार कहीं पुनर्जन्म की बात है. कोई कहता है पाप की गठरी लिए ही इंसान का जन्म होता है. और बिना उनकी शरण में गए बिना पाप से मुक्ति नहीं. विज्ञान के कई लोगों की अवधारणा अलग है इस बारे में. वो प्रयोगशाला में जीवन निर्माण कर रहे है. अंग बना रहे है, जीन काट चाल, प्रकृति और रूप बदल रहे हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी लोग उत्तर तलाश रहे हैं लेकिन प्रश्न यूँ का यूँ है. शायद अरबों बरस बाद हम भी इस धरती से लुप्त हो जायेंगे और प्रश्न यूँ का यूँ ही रह जाएगा.

    ReplyDelete
  16. प्रश्न यही गहरे होते हैं, मैं ही क्यों?

    ReplyDelete
  17. in prashno kay uttar dhundhne say bhi nahi milte

    ReplyDelete
  18. प्रश्न करने का दौर तो सदैव चलता आया है और चलता रहेगा ... पर इनका हल क्या है वो सोचना ज़रूरी है |

    ReplyDelete
  19. बहुत गहन और सुन्दर रचना......कई बार जब दिल भर आता है तो 'क्यों' को जन्म देता है....

    ReplyDelete
  20. आपके चिंतन को सलाम ...वाकई आनंद आ गया ..पुनर्जनम से जुड़े पहलू और उससे जुड़े कर्मा की बात का शानदार बिश्लेषण ..सादर प्रणाम के साथ

    ReplyDelete
  21. कितना कठिन होता है
    भोगना कर्म फल
    होकर अनभिज्ञ कारणों से.

    sahee prashn!

    ReplyDelete

  22. कर्मफल हर आदमी को भोगना पड़ता है और मेरा विश्वास है इसी जन्म मे ही भोगना पड़ता है लेकिन कभी कभी सगत दोष से दुसरे के कर्मो का फल भी भुगतना पड़ता है. केदारनाथ में प्रकृति का रूद्र रूप मनुष्य का प्रकृति से छेड़ छाड़ का नतीजा है.इसमें मरने वालो की कोई गलती नहीं थी

    latest post परिणय की ४0 वीं वर्षगाँठ !

    ReplyDelete
  23. अपने को संतुष्ट करने के लिए ही मनुष्य आइस सोच लेता है की पिछले जन्मों के कर्मों का फल है ..... अनुत्तरित प्रश्न

    ReplyDelete
  24. कितना कठिन होता है
    भोगना कर्म फल
    होकर अनभिज्ञ कारणों से.
    सच है पर शायद कर्म फल एक माध्यम है जो जीने में सहायता करता है

    ReplyDelete
  25. बहुत खूबसूरत रचना.बहुत कुछ सोचने पे विवश करती सार्थक रचना

    ReplyDelete
  26. कर्म का फल तो मिलना ही है कारण भले अनभिज्ञ हो .....
    सुन्दर रचना !

    ReplyDelete
  27. सच कहा है .. बहुत ही मुश्किल है कारणों से अनभिग्य हो उनका फल भोगना ..
    पर इसके अलावा और चारा भी क्या है ... नहीं तो मन को शान्ति भी तो नहीं अहि फिर ...
    गहरी बात सहज कही है ...

    ReplyDelete
  28. कितना कठिन होता है
    भोगना कर्म फल
    होकर अनभिज्ञ कारणों से.

    लेकिन भोगना भी पड़ता ही है.
    सुंदर रचना.

    ReplyDelete
  29. सही जीवन-दर्शन

    ReplyDelete
  30. कोमल भावो की और मर्मस्पर्शी.. अभिवयक्ति .....

    ReplyDelete
  31. लाजवाब रचना .सोचने पे विवश करती सार्थक रचना

    ReplyDelete
  32. जीवन जीना है...और कम से कम अब तो अपनी तरफ से गलतियां नहीं करनी चाहिए....पिछले जन्म का तो पता नहीं...पर इस जन्म का तो है...
    बढ़िया रचना...

    ReplyDelete
  33. बढ़िया सार्थक चिंतनशील प्रस्तुति ....

    ReplyDelete
  34. कितना कठिन होता है
    भोगना कर्म फल
    होकर अनभिज्ञ कारणों से..........

    ReplyDelete
  35. सुन्दर रचना.

    ReplyDelete
  36. सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete