Tuesday, October 29, 2013

क्षणिकाएं

सिरहाने खड़े ख्वाब         
करते रहे इंतज़ार
आँखों में नींद का,
पर न विस्मृत हुईं यादें
और न थमे आंसू,
इंतज़ार में थके ख़्वाब
बह गये अश्क़ों के साथ 
छोड़ नयन तन्हा.

*****

सूखने लगीं पंखुडियां     
बिखरने लगे अहसास
थक गए पाँव,
तरसती है हथेली
पाने को एक छुवन
तुम्हारे हाथों की,
चुभने लगा है गुलाब
हथेली में काँटों की तरह 
एक तेरे इंतजार में.

*****

बहुत कोशिश की अंतस ने      
ढूँढने को सुकून
अपने अन्दर हर कोने में,
पर पसरा पाया
एक गहन सूनापन
अंधी गली की तरह.

जब न हो कोई चाह
या मंज़िल का उत्साह,
एक एक क़दम लगता भारी,
कितना कठिन होता
चलना सुनसान राहों पर
अनजान मंजिल की ओर.  


.....कैलाश शर्मा 

35 comments:

  1. सच है की किसी न किसी चाहत का बना रहना जरूरी होता है ... वर्ना सुनसान राहें जीना मुश्किल कर देती हैं ...

    ReplyDelete
  2. बढ़िया क्षणिकाएं-
    आभार आदरणीय-

    ReplyDelete
  3. वाह सभी बहुत ही सुन्दर |

    ReplyDelete
  4. सुन्दर क्षणिकाएं सभी की सभी (नई पोस्ट अश्रु मेरे दृग तेरे ..."

    ReplyDelete
  5. बढ़िया क्षणिकाए,आभार ,

    ReplyDelete
  6. गहन एहसास पिरोती सुंदर क्षणिकाएं......

    ReplyDelete
  7. इंतज़ार में थके ख़्वाब
    बह गये अश्क़ों के साथ
    छोड़ नयन तन्हा..... सुन्दर ... अति सुन्दर !
    चुभने लगा है गुलाब
    हथेली में काँटों की तरह
    एक तेरे इंतजार में..... वियोग की पीड़ा
    सभी क्षणिकाएं बेहद प्रभावी!

    ReplyDelete
  8. बहुत ही बढ़िया सर!


    सादर

    ReplyDelete
  9. गहन अहसासों की बहुत ही भावपूर्ण अभिव्यक्ति ! सभी क्षणिकाएं अत्यंत कोमल एवँ मर्मस्पर्शी !

    ReplyDelete
  10. बेहतरीन क्षणिकाएँ....

    ReplyDelete
  11. भावुक हृदय से निकली बेहतरीन क्षणिकाएं

    ReplyDelete
  12. इंतज़ार में थके ख़्वाब

    बह गये अश्क़ों के साथ

    छोड़ नयन तन्हा

    बहुत सुंदर कविता।

    ReplyDelete
  13. इस पोस्ट की चर्चा, बृहस्पतिवार, दिनांक :-31/10/2013 को "हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच}" चर्चा अंक -37 पर.
    आप भी पधारें, सादर ....

    ReplyDelete
  14. एक बार पुन: आप अहसास की गहरी तहों को छूकर आए हैं। लेकिन इस सूनेपन में प्रेम में अडिग होने का अपना अनुभव एक अजीब आनन्‍द भी तो प्रदान करता है.....। (की और) के स्‍थान पर (की ओर) कर लें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. टाइपिंग की त्रुटि की ओर इंगित करने के लिए आभार...

      Delete
  15. लगा रहे मन कहीं क्षितिज में,
    धरती नभ दोनों सध जायें।

    ReplyDelete
  16. गहन अहसासों के आधार लिखी गयी सुन्दर क्षणिकाएं !
    नई पोस्ट हम-तुम अकेले

    ReplyDelete
  17. दीप पर्व आपको सपरिवार शुभ हो!
    कल 02/11/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  18. बेहतरीन क्षणिकाएँ... कैलाश जी आपकी हर विधा लाजवाब है यू ही लिखते रहे ॥दीपावली की शुभ कामनाएँ

    ReplyDelete
  19. वाह...उत्तम लेखन ...दीपावली की शुभकामनाएं.....

    ReplyDelete
  20. आपकी अभिव्यक्ति में / अनुभव बोलते हैं !
    आपको link दे रही hu सर -------- आपकी टिप्पणी / मेरे लिए अमोल है :)
    चाँद

    ReplyDelete