Pages

Friday, August 03, 2012

तलाश एक मोड़ की

             (१)
चुभने लगती जब आँखों में 
सुदूर सितारों की रोशनी भी,
हर सीधी राह भी 
जगा देती एक डर 
भटक जाने का,
रिश्तों की हर डोर 
जब हो जाती कमज़ोर
बार बार टूटने 
और गाँठ लगने से.


तब चाहती ज़िंदगी
एक ऐसा अनज़ान मोड़ 
न हो जिसकी कोई मंज़िल,
जो छुपा ले अस्तित्व 
और मन का अँधियारा
किसी गहन अँधेरे कोने में. 


             (२)
क्यों हो जाती हैं राहें
शामिल वक़्त की साजिश में
और भटका देती हैं राही
किसी न किसी मोड़ पर.


कंक्रीट के ज़ंगल में 
ढूँढता है अपना अस्तित्व 
और अपनी आवाज़
जो खोगयी कोलाहल में मौन के,
न जाने किस मोड़ पर. 



कैलाश शर्मा 

33 comments:

  1. बहुत खुबसूरत रचना अभिवयक्ति.........

    ReplyDelete
  2. वाह...
    गहन अभिव्यक्ति....

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  3. क्यों हो जाती हैं राहें
    शामिल वक़्त की साजिश में
    और भटका देती हैं राही
    किसी न किसी मोड़ पर.
    वक्त्5 भी इम्तिहान लेता है। अच्छी रचना।

    ReplyDelete
  4. (२)
    क्यों हो जाती हैं राहें
    शामिल वक़्त की साजिश में
    और भटका देती हैं राही
    किसी न किसी मोड़ पर.
    वाह:गहन भाव लिए सुन्दर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  5. कंक्रीट के ज़ंगल में
    ढूँढता है अपना अस्तित्व

    खुबसूरत अभिवयक्ति.

    ReplyDelete
  6. जब जानी पहचानी राहें डराती हैं, मन आवारा हो जाता है।

    ReplyDelete
  7. रिश्तों की हर डोर
    जब हो जाती कमज़ोर
    बार बार टूटने
    और गाँठ लगने से .... !

    ReplyDelete
  8. वाह ... बेहतरीन

    ReplyDelete
  9. क्यों हो जाती हैं राहें
    शामिल वक़्त की साजिश में
    और भटका देती हैं राही
    किसी न किसी मोड़ पर... गहरी सोच

    ReplyDelete
  10. waah bahut sundar ek se badhkar ek badhai aapko

    ReplyDelete
  11. बढ़िया रचना |
    आभार सर जी ||

    ReplyDelete
  12. आदरणीय कैलाश सर बेहद खुबसूरत रचना, बहुत-२ बधाई स्वीकार करें.

    ReplyDelete
  13. खूबसूरत क्षणिकायेँ सर....
    सादर।

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।बधाई स्वीकारें।

    ReplyDelete
  15. तलाश है तो वक़्त की साजिश भी कुबूल है..बहुत सुन्दर..

    ReplyDelete
  16. क्यों हो जाती हैं राहें
    शामिल वक़्त की साजिश में

    Great lines.. hoping to see some more. keep writing.

    ReplyDelete
  17. जिंदगी में ऐसे समय भी आते हैं कभी कभी
    कहते हैं ना की जिंदगी इम्तिहान लेती है ...
    सुंदर प्रस्तुति !
    सादर !

    ReplyDelete
  18. जो खो गयी कोलाहल में मौन के,
    न जाने किस मोड़ पर,,,,,

    बहुत बेहतरीन सुंदर अभिव्यक्ति के लिए बधाई,,,,कैलाश जी,,,

    RECENT POST काव्यान्जलि ...: रक्षा का बंधन,,,,

    ReplyDelete
  19. रिश्तों की कमजोर होती डोर एक अनजान अंधरे मोड़ पर ले जाती है जिंदगी !
    आवारापन , बंजारापन जैसी गूँज है इन कविताओं में !

    ReplyDelete
  20. वाह ...बहुत सुन्दर..........

    ReplyDelete
  21. कंक्रीट के ज़ंगल में
    ढूँढता है अपना अस्तित्व
    और अपनी आवाज़
    जो खोगयी कोलाहल में मौन के,
    न जाने किस मोड़ पर. ..

    जीवन की यही रीत रहती है ... उम्र के किसी न किसी पढाव पे ऐसे हालात आ ही जाते हैं ... दोष .... शायद ओपन ही रहता हो ..

    ReplyDelete
  22. जीवन कई रूपों में सामने आता है..कभी सब कुछ स्पष्ट होता है कभी भ्रम के बादल राहों को छिपा लेते हैं...बहुत सुंदर भावपूर्ण कविता..

    ReplyDelete
  23. गहन अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  24. ज़िन्दगी की तलाश में भटकती ज़िन्दगी... सुन्दर रचना, बधाई.

    ReplyDelete
  25. जिंदगी की तलाश महानगर में आज हर किसी को है ।
    सुंदर कविता ।

    ReplyDelete
  26. क्यों हो जाती हैं राहें
    शामिल वक़्त की साजिश में
    और भटका देती हैं राही
    किसी न किसी मोड़ पर.
    Aah!

    ReplyDelete
  27. कंक्रीट के ज़ंगल में
    ढूँढता है अपना अस्तित्व
    और अपनी आवाज़
    जो खोगयी कोलाहल में मौन के,
    न जाने किस मोड़ पर.

    बहुत सुंदर कैलाश जी.

    ReplyDelete
  28. Sir, BEJOR hai, main aapki pransansa karna chahta hu lekin aapne muje nishabd kar diya.

    ReplyDelete