Pages

Monday, March 25, 2013

अब होली में रंग नहीं है


नहीं फाग के स्वर आते हैं,
ढोलक ढप हैं मौन हो गए,
अब उत्साह नहीं है मन में
अब होली में रंग नहीं है.

न मिठास बाक़ी रिश्तों में,
मिलते हैं गले अज़नबी जैसे,
रंग गुलाल हैं पहले ही जैसे
प्रेम पगे पर रंग नहीं हैं.

महंगाई सुरसा सी बढ़ती,
है गरीब की थाली खाली,
कैसे ख़ुमार छाये होली का
जब गिलास में भंग नहीं है.

गुझिया का खोया मिलावटी,
मुस्कानें बनावटी लगतीं,
आगे बढ़ते हाथ हैं मिलते,
दिल में पर उमंग नहीं है.

शहरों की सडकों पर टेसू
पैरों तले हैं कुचले जाते,
काले पीले चेहरे के रंग में
भौजी का वह रंग नहीं है.

एक बार लौट सकें पीछे
एक बार वह होली पायें,
ख़्वाब कहाँ हो सकते पूरे
अब वे साथी संग नहीं हैं.

*****होली की हार्दिक शुभकामनायें*****

कैलाश शर्मा

40 comments:

  1. सच है आज के वर्तमान हालातों में कोई भी रंग सच्चा नहीं है हर चीज़ में मिलावट है चाहें रिश्ते हों या रंग पकवान हो या भंग, काश पहले वाला माहौल आज भी कायम होता तो होली का मज़ा ही कुछ और होता।
    फिर भी एक परंपरा के रूप में ही सही होली तो मानना ही है शायद अपने ही प्रयास से फिर एक बार वो रिश्तों की मिठास लौट आए। इसलिए हमारी ओर से आपको एवं आपके सम्पूर्ण परिवार को होली की ढेर सारी अनेका अनेक हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  2. शहरों की सडकों पर टेसू
    पैरों तले हैं कुचले जाते,
    काले पीले चेहरे के रंग में
    भौजी का वह रंग नहीं है.........बहुत मर्मपरक।

    एक बार लौट सकें पीछे
    एक बार वह होली पायें,
    ख़्वाब कहाँ हो सकते पूरे
    अब वे साथी संग नहीं हैं.............बहुत ही अपना सा दर्द भाव लिए हुए पंक्तियां, आशा है आपकी कामना पूर्ण हो। होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. बहुत ही बेहतरीन भावपूर्ण प्रस्तुति,होली की शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  4. उम्दा, हाँ, किसी के लिए मृत्यु का अहसान है और किसी के लिए मृत्यु पर अहसान है। खैर, मंगलमय होली की हार्दिक शुभकामनाए !

    ReplyDelete
  5. रंग नहीं है, स्वाद नहीं है,
    दिन तो आया, फाग नहीं है।

    ReplyDelete
  6. संवेदनशील ...
    त्योहारों का मलतब खुशी है ओर अगर वो नज़र न आए तो स्वाभाविक है ऐसी सोच ...

    ReplyDelete
  7. परिवार सहित होली मुबारक हो !
    स्वस्थ रहें!

    ReplyDelete
  8. सबसे पहले... "आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!" :-)
    बिल्कुल सही बात लिखी है आपने! बहुत दुख होता है ये सब देखकर...! वो बचपन वाली होली जाने कहाँ खो गयी...:(
    मगर एक बात कहना चाहेंगे सर......माना आज सबकुछ ग़लत हो रहा है....मगर फिर भी, कोई ना कोई वजह तो होगी....जिसको सोचकर आप मुस्कुरा सकते हैं! तो मुस्कुराइये.....कि होली का माहौल है! अपने आस-पास सभी लोग खुश हैं!:-)
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. सहमत हूँ !!
      माँ होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें !!

      Delete
  9. होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  10. शहरों की सडकों पर टेसू
    पैरों तले हैं कुचले जाते,
    काले पीले चेहरे के रंग में
    भौजी का वह रंग नहीं है.....sacchi bat...

    ReplyDelete
  11. शिकवा शिकायत को छोड़िये
    होली पर दिलों को जोड़िए
    होली की आपको भी शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  12. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल 26/3/13 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका स्वागत है ,होली की हार्दिक बधाई स्वीकार करें|

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    --
    रंगों के पर्व होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामंनाएँ!

    ReplyDelete
  14. सुंदर भावपूर्ण
    बहुत बहुत बधाई
    होली की शुभकामनायें




    ReplyDelete
  15. बहुत उम्दा रचना,,आपने सच कहा कि होली में पहले जैसा उत्साह नही रहा सब बनावटी सा लगता है..
    होली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाए,,,

    Recent post : होली में.

    ReplyDelete
  16. इतना सब कुछ होने के बाद भी ....एक उम्मीद बाकि है ......होली की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  17. सच कहा आपने , फिर भी त्योहार पास आते-आते मान मे उमंग तो आ ही जाती है ...होली मुबारक आपको

    ReplyDelete
  18. होली की आपको सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें ! बहुत ही मर्मस्पर्शी रचना ! सच में त्यौहारों का मनाया जाना बस एक सतही रस्म अदायगी सा ही रह गया है ! ना मन में उमंग होती है ना बाहर कुछ सच्चा सा लगता है !

    ReplyDelete
  19. बहुत ही सुंदर रचना .....शुभकामनायें आपको भी

    ReplyDelete
  20. बच्चे कुंठित न हो जायें मुक्त मन से होली खेल सकें- होली ज़रूर मनायें !

    ReplyDelete
  21. रंगों के त्यौहार होली की ढेरों शुभकामनायें......सादर



    ReplyDelete
  22. बहुत ही भाव पूर्ण सृजन ...होली की हार्दिक शुभकामनयें .......

    ReplyDelete
  23. बहुत उम्दा | आपको होली की बहुत बहुत हार्दिक बधाई |

    ReplyDelete
  24. रंगों का पर्व आपकी खुशियों को हज़ार गुना कर दे, होली की शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  25. आगे बढ़ते हाथ हैं मिलते,
    दिल में पर उमंग नहीं है.
    सुन्दर भाव पूर्ण रचना सच ही है ,कहाँ अब वोह होली ,तुकबंदी में कहना चाहूँगा
    .न तो है वोह फाग
    ,है भी तो नहीं कोई राग
    ,न कोई रहा अब उन्माद,
    है जिनमे वे करते हैं बस फसाद.

    ReplyDelete
  26. your writings speak out the truth that is hidden & you write it so well with ur a words of hues to open a million minds....Happiest Holi Wishes Kailash sharmaji..GOD<3U

    ReplyDelete
  27. बहुत सुन्दर प्रस्तुति......अब हर जगह यही हाल है अपने शहरों से दूर महानगरों में सब ऐसे ही है अब तो औपचारिकता मात्र ........होली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete

  28. दो-चार दिन ही सही इसी बहाने खुश हो लेते हैं सभी ..
    बहुत बढ़िया प्रस्तुति ......
    आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  29. कुछ कमी तो बचपन के पीछे छूट जाने की वजह से भी है ...कविता बढ़िया लगी ..

    ReplyDelete
  30. सही कहा है आपने इस मिलावटी और बनावटी दुनिया में वह पहले जैसा रंग कहाँ... होली की हार्दिक शुभकामनायें...

    ReplyDelete
  31. गुझिया का खोया मिलावटी,
    मुस्कानें बनावटी लगतीं,
    आगे बढ़ते हाथ हैं मिलते,
    दिल में पर उमंग नहीं है.

    सही कहा है आपने !!

    होली की बहुत बहुत मुबारक

    नई पोस्ट
    अब की होली
    मैं जोगन तेरी होली !!

    ReplyDelete
  32. sach kaha apne.....holi ki shubhkamnayein

    ReplyDelete
  33. बहुत सुंदर यथार्थवादी अभिव्यक्ति ,सादर नमस्कार भाईसाहब !होली की हार्दिक शुभकामनायें...

    ReplyDelete
  34. बहुत खूबसूरत अभिव्यक्ति । आपको और आपके पूरे परिवार को रंगों के त्योहार होली की शुभ कामनाएँ

    ReplyDelete
  35. बहुत बढिया रचना, शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  36. बेहतरीन रचना

    ReplyDelete
  37. अप्रतिम! बहुत सुन्दर ढंग से आपने आज की होली की सच्चाई को रेखांकित किया है।

    ReplyDelete