Pages

Friday, February 25, 2011

सूनापन


खटखटाने को तरसता है दरवाज़ा,
नहीं आती कोई कदमों की आहट भी,
बैठे हुए कमरे में 
तक़ते हैं उदास नज़रों से
एक दूसरे को,
जानते हैं कोई नहीं आयेगा
फिर भी इंतज़ार है
किसी के आने की आहट का.

             (२)
इतने अश्क बहे आँखों से
कि स्वप्न भी 
सूख गये,
चलो किसी आँख से 
सपने उधार ले आयें.

47 comments:

  1. सूनेपन को बहुत अच्छा बयां किया है सर!

    सादर

    ReplyDelete
  2. इतने अश्क बहे आँखों से
    कि स्वप्न भी
    सूख गये,
    चलो किसी आँख से
    सपने उधार ले आयें.
    Bahut khoob Kailashji....Bemisaal abhivyakti...Bhavon ko jaise shabd mil gaye.

    ReplyDelete
  3. hrdy ke bhavon ko bahut gahrai ke sath prastut kiya hai aapne .sadar ..

    ReplyDelete
  4. aap ki lekhni dil ko gehrai se choo jati hai

    ReplyDelete
  5. बहुत ही उम्दा.
    दोनों रचनायों ने दिल छू लिया.
    सलाम.

    ReplyDelete
  6. इतने अश्क बहे आँखों से
    कि स्वप्न भी
    सूख गये,
    चलो किसी आँख से
    सपने उधार ले आयें.
    ..... bahut bahut badhiya

    ReplyDelete
  7. "
    चलो किसी आँख से सपने उधार ले आएं " बहुत सुन्दर
    बहुत प्यारा भाव लिए हुए कविता है |
    आशा

    ReplyDelete
  8. इतने अश्क बहे आँखों से
    कि स्वप्न भी
    सूख गये,
    चलो किसी आँख से
    सपने उधार ले आयें
    दोनों ही रचनाएँ.... बेहतरीन ....

    ReplyDelete
  9. चलो किसी आँख से
    सपने उधार ले आयें.
    सुंदर अभिव्यक्ति बधाई...

    ReplyDelete
  10. अकेलेपन और खालीपन को बयां करती दोनों रचनाएँ बहुत ही अच्छी हैं !

    ReplyDelete
  11. "चलो किसी आँख से
    सपने उधार ले आयें."

    रचनाएं सुन्दर हैं
    लेकिन ये पंक्तियाँ जीवन का सूत्र-वाक्य सी हैं

    ReplyDelete
  12. दोनों रचनाएं दिल को छू गईं।

    ReplyDelete
  13. सूनेपन को दर्शाती अच्छी रचनाएँ ..

    ReplyDelete
  14. priya sharma sahab ,

    pranam ,
    kavya lalit thodi si panktiyon men ,utkristh ban
    gaya hai .gahrayion men le jate samveg . sundar .

    ReplyDelete
  15. aahat aur intezaar , achhi kavita hai kailash ji

    ReplyDelete
  16. कैलाश जी आप निसंदेह परिपक्व कवि हो ।
    अलग ही हो । क्या कहूँ ।

    ReplyDelete
  17. कैलाश जी अब ब्लाग वर्ळ्ड काम पर ही सही कोड उपलब्ध
    है । उसे कापी करके फ़िर से लगायें । तो इमेज भी दिखेगी ।

    ReplyDelete
  18. आज का दुख तो यही है कि कोई सपने भी उधार नहीं देता है।

    ReplyDelete
  19. अज कल तो सपने भी कहाँ उधार मिलते हैं। सुन्दर अभिव्यक्ति। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  20. आद.कैलाश जी,
    आपकी रचनाएं हमेशा दिल को छूती हैं !
    इतने अश्क बहे आँखों से
    कि स्वप्न भी
    सूख गये,
    चलो किसी आँख से
    सपने उधार ले आयें

    वाह! क्या बात कह दी ,हम सभी के पास उधार के ही सपने तो हैं !
    आभार !

    ReplyDelete
  21. दोनों रचनायों ने दिल छू लिया.

    ReplyDelete
  22. दोनो रचनायें अंतस मे उतर गयीं और निशब्द कर गयीं।

    ReplyDelete
  23. सूनापन और सपनों का अभाव दोनों ही संवेदनशील हृदय को आहत कर जाते हैं !

    ReplyDelete
  24. मर्मस्पर्शी प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  25. कमाल की रचना ! आपकी कल्पनाओं को शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  26. अकेलेपन की बेहतरीन अभिव्यक्ति .......
    शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  27. जानते हैं कोई नहीं आएगा , फिर भी इन्तजार है ...
    चलो किसी आँख से सपना चुराएँ ....
    सुन्दर !

    ReplyDelete
  28. इतने अश्क बहे आँखों से
    कि स्वप्न भी
    सूख गये,
    चलो किसी आँख से
    सपने उधार ले आयें.

    कैलाश जी ऐसे तो दोनों ही रचनाएँ उत्तम है पर यह पंक्तियाँ तो लाजवाब है. बहुत बड़ी बात कह दी. शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  29. इतने अश्क बहे आँखों से
    कि स्वप्न भी
    सूख गये,
    चलो किसी आँख से
    सपने उधार ले आयें।

    सपने उधार लाना - यह कल्पना अच्छी लगी।
    सच है, आज आदमी की आंखों से सपने भी सूखने लगे हैं।

    ReplyDelete
  30. हाँ , कभी-कभी जीवन में ऐसी परिस्थिति आती है की कोई दरवाजा खडके और कोई आये । लेकिन किसी के आने का लंबा इंतज़ार करने से बेहतर है , की निकल पड़ें उस बंद दरवाज़े के बाहर , किसी से मिलने । फिर अनजाने भी अपने से लगने लगते हैं ।

    ReplyDelete
  31. कुछ भी नही कहेगें , क्योकि जो कुछ भी कहा वो कम ही होगा ।

    ReplyDelete
  32. Jeevan kaa yatarth bayaan kartee,behad sundar kshanikayen!

    ReplyDelete
  33. वाह ....बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द ।
    दोनों रचनाएँ लाजवाब है.

    ReplyDelete
  34. दोनो रचनाओं मे तन्हाई की व्यथा। अच्छी रचना के लिये शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  35. आदरणीय कैलाश जी ... दोनों ही रचनाएँ बहुत भावमयी है ... सीधा दिल की गहराईयों में उतरने वाली ... शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  36. दोनों रचनाएँ बहुत ही अच्छी हैं| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  37. चलो किसी आँख से
    सपने उधार ले आयें.bahut sunder....

    ReplyDelete
  38. दोनों रचनाएँ लाजवाब है

    क्या सच में तुम हो???---मिथिलेश


    यूपी खबर

    न्यूज़ व्यूज और भारतीय लेखकों का मंच

    ReplyDelete
  39. दोनों ही शब्दचित्र बहुत बढ़िया हैं!

    ReplyDelete
  40. बाऊ जी,
    माफ़ कीजिये अगर मैं पर्सनल हो रहा हूँ.
    लेकिन कविता पढ़के ऐसा लगता है जैसे बुज़ुर्ग मियाँ-बीवी राह देख रहे हो के....
    मेरे सपने आपके सपने....
    कवितायेँ अच्छी हैं अगर कवितायें भर हैं तो,
    आशीष

    ReplyDelete
  41. Kailash ji, In dono kavitaon mein bahut gehre bhaav hain .....
    Surinder Ratti
    Mumbai

    ReplyDelete
  42. आदरणीय शर्मा जी आपने बहुत सुंदर कविताएं लिखी हैं |इसमें सुंदर विचारों के महकते गुलदस्ते हैं |बधाई

    ReplyDelete
  43. वाह ...बहुत ही सुन्‍दर शब्‍द रचना ।

    ReplyDelete
  44. 'कुछ दिल ने कहा ...,कुछ दिल ने सुना ...

    कुछ भी नहीं... कुछ भी नहीं.....

    ऐसी भी बातें होती हैं ,ऐसी भी बातें होती हैं '

    आपकी सुंदर अभिव्यक्ति ने मजबूर कर दिया उपरोक्त
    पंक्तियाँ गुनगुनाने को .मार्मिक और भावपूर्ण रचना .

    ReplyDelete
  45. ये तन्हाई का आलम यूं छाया...
    कि अब अपनों ने भी साथ छोड़ दिया...
    बहुत सुन्दर...

    ReplyDelete
  46. आदरणीय शर्मा जी ! आज प्रथम बार आपके यहाँ आना हुआ. आपकी कुछ रचनाओं का अवलोकन किया. लगा, टेढ़ी-मेढ़ी गलियों से निकलकर एक साफ़-सुथरे पार्क में आ गया हूँ . आपकी कुछ रचनाएँ तो निश्चित ही कालजयी हैं. आपके ब्लॉग पर आने की बाध्यता हो गयी है अब.
    पहली रचना पढ़ कर तो मैं डर गया हूँ, क्या सेवानिवृत्ति के बाद हमारा भी यही हाल होना है ? दूसरी रचना के लिए निःशब्द हूँ.

    ReplyDelete