Pages

Friday, November 04, 2011

क्षणिकाएं

१)
छुपा के रखा है 
दिल के एक कोने में 
तुम्हारा प्यार,
शायद ले जा पाऊँ
आख़िरी सफ़र में 
अपने साथ
बचाकर 
सब की नज़रों से.

२)
बहुत तेज सुनायी देती है
दिल की धड़कन
और साँसों की सरसराहट 
अकेले सूने कमरे में.
कौन कहता है
कि अकेलापन
अकेला होता है.

३)
डर नहीं लगता 
मौत के साये से,
डर तो यह है
यह ज़िंदगी 
जियें कैसे.

४)
भुलाने को उनको
रख दीं उनकी यादें
बंद करके लिफ़ाफ़े में
किताबों के बीच,
पर क्या करें
रख नहीं पाते
अपने से दूर
वह किताब
कभी बुक शैल्फ पर.

५)
मौन पसरा हुआ अँधेरे में
अश्रु ठहरे हुए हैं पलकों पर,
कैसे निभाऊँ वादा
दिया तुमको,
कैसे समझाऊँ दर्द को अपने
जो आतुर है
बिखरने को
मेरे गीतों में.

51 comments:

  1. सभी क्षणिकाएं एक से बढ़ कर एक पर हमें तो पहली वाली भा गयी ....मन फ्रेश हो गया

    ReplyDelete
  2. मौन पसरा हुआ अँधेरे में
    अश्रु ठहरे हुए हैं पलकों पर,
    कैसे निभाऊँ वादा
    दिया तुमको,
    सभी क्षणिकाये एक से बढ़ एक कैलाश जी
    गहरे अहसासों का अनुभव कराती हुई

    ReplyDelete
  3. एक से बढ़कर एक क्षणिकाएं....लाजवाब...

    ReplyDelete
  4. क्या बात है , ख़यालात की उलझाये नहीं उलझते , सुलझते ही जाते हैं .... प्रभावशाली शिल्प ,.शुक्रिया सर !

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर क्षणिकाएं हैं सर,
    सभी एक से बढ़ कर...
    सादर...

    ReplyDelete
  6. बड़े ही रोचक ढंग से बतायी गयी मन की बातें।

    ReplyDelete
  7. सभी क्षणिकाएँ बहुत ही अच्छी हैं सर!

    सादर

    ReplyDelete
  8. भुलाने को उनको
    रख दीं उनकी यादें
    बंद करके लिफ़ाफ़े में
    किताबों के बीच,
    पर क्या करें
    रख नहीं पाते
    अपने से दूर
    वह किताब
    कभी बुक शैल्फ पर... kaise rakha ja sakta hai bhala !

    ReplyDelete
  9. पाचों क्षणिकाएं बढ़िया है.

    ReplyDelete
  10. सभी एक से बढकर एक है पर चौथे नंबर वाली बेहतरीन लगी. सादर.

    ReplyDelete
  11. डर नहीं लगता
    मौत के साये से,
    डर तो यह है
    यह ज़िंदगी
    जियें कैसे.

    सभी क्षणिकाएं बेहतरीन हैं....

    ReplyDelete
  12. मौन पसरा हुआ अँधेरे में
    अश्रु ठहरे हुए हैं पलकों पर,

    मन को भिंगोने वाला बिम्ब।

    ReplyDelete
  13. सभी क्षणिकाएं दिल को छू गईं...
    बेहतरीन
    आभार.....

    ReplyDelete
  14. डर नहीं लगता
    मौत के साये से,
    डर तो यह है
    यह ज़िंदगी
    जियें कैसे.

    भावुक कर गयीं क्षणिकाएँ ...

    ReplyDelete
  15. बहुत तेज सुनायी देती है
    दिल की धड़कन
    और साँसों की सरसराहट
    अकेले सूने कमरे में.
    कौन कहता है
    कि अकेलापन
    अकेला होता है.
    बहुत ही खूब...कशिशपूर्ण क्षणिकाएं.

    ReplyDelete
  16. क्षणिकाएं दिल को छू गईं...

    ReplyDelete
  17. मौन पसरा हुआ अँधेरे में
    अश्रु ठहरे हुए हैं पलकों पर

    दिल को भावुक कर गयीं क्षणिकाएँ

    ReplyDelete
  18. हृदयस्पर्शी क्षणिकाएं!

    ReplyDelete
  19. खुबसूरत..क्षणिकाएं...

    ReplyDelete
  20. डर नहीं लगता
    मौत के साये से,
    डर तो यह है
    यह ज़िंदगी
    जियें कैसे...
    har nakam ek se badhkar ek hai sir ji...
    jai hind jai bharat

    ReplyDelete
  21. छुपा के रखा है
    दिल के एक कोने में
    तुम्हारा प्यार,
    शायद ले जा पाऊँ
    आख़िरी सफ़र में
    अपने साथ
    बचाकर
    सब की नज़रों से.

    सुभानाल्लाह..........ये सबसे बढ़िया और भी सभी अच्छी हैं|

    ReplyDelete
  22. बहुत सुन्दर क्षणिकाएं ......

    ReplyDelete
  23. दिल की गहराई में क्या है यह खुद दिल भी नहीं जानता... कभी कभी कुछ थोड़ा सा कोई कहला जाता है... हृदयस्पर्शी कथ्य!

    ReplyDelete
  24. डर नहीं लगता
    मौत के साये से,
    डर तो यह है
    यह ज़िंदगी
    जियें कैसे.
    सभी क्षणिकाएं एक से बढ़कर एक हैं ...आभार ।

    ReplyDelete
  25. लाजवाब क्षणिकाएं..बहुत सुन्दर |

    ReplyDelete
  26. सभी क्षणिकाये एक से बढ़ एक
    बहुत सुन्दर प्रयास !!
    आपको मेरी हार्दिक शुभ कामनाएं!!

    ReplyDelete
  27. मन के भेद को चुपके से बयाँ करती खूबसूरत क्षनिकाएं |

    ReplyDelete
  28. मौन पसरा हुआ अँधेरे में
    अश्रु ठहरे हुए हैं पलकों पर,
    कैसे निभाऊँ वादा.bhut achchi pankti.thanks.

    ReplyDelete





  29. आदरणीय कैलाश जी भाईसाहब
    प्रणाम !

    आप जिस अधिकार से गीत और छंदबद्ध काव्य का सृजन करते हैं , उसी अधिकार से क्षणिकाएं तथा मुक्त छंद की कविताएं भी लिखते हैं

    वास्तव में यहां प्रस्तुत क्षणिकाओं में से किसी एक को चुनना बहुत कठिन है … सभी श्रेष्ठ हैं ।

    पहली क्षणिका के संदर्भ में कहूंगा -
    छुपाए रखिए उनका प्यार सीने में संजीवनी की तरह
    …और बन जाए यही जन्म सौ जन्मों के बराबर !


    जाना कहीं नहीं है … :)

    बधाई और मंगलकामनाओं सहित…
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  30. सभी लघु कविताएं गहन भावों को अभिव्यक्त कर रही हैं।
    आपकी रचनाओं में अनुभव के मोती चमकते हैं।

    ReplyDelete
  31. सभी क्षणिकाएँ एक से बढ़कर एक हैं ! अति सुंदर !

    ReplyDelete
  32. डर नहीं लगता
    मौत के साये से,
    डर तो यह है
    यह ज़िंदगी
    जियें कैसे.

    सारी क्षणिकाएँ एक से बढ़ कर एक है. बहुत ही गहरी और संवेदनशील. बधाई इस प्रस्तुति के लिये.

    ReplyDelete
  33. aaj ke jivan ka sach hai ye...

    डर नहीं लगता
    मौत के साये से,
    डर तो यह है
    यह ज़िंदगी
    जियें कैसे.

    sabhi kshanikaayen behtareen, badhai.

    ReplyDelete
  34. एक अच्छी और गहन रचना. की प्रस्तुति के लिए धन्यवाद । मेरे नए पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  35. bahut acchi kshanikayen ek se badhkar ek..........1,2, 5 bahut hi acchi lagi . badhai ho aapko .

    ReplyDelete
  36. सभी क्षणिकाएं बहुत बढ़िया लगा ! शानदार प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  37. सभी क्षणिकाएँ हृदयस्पर्शी । आभार ।

    ReplyDelete
  38. भावमयी क्षणिकाएं,बहुत अच्छे भावों को शब्दबद्ध किया है आपने !

    कृपया पधारें ।

    http://poetry-kavita.blogspot.com/2011/11/blog-post_06.html

    ReplyDelete
  39. बहुत खूब ... पाँचों जबरदस्त हैं ... और उनकी यादों वाली तो बस कतल है कैलाश जी ...

    ReplyDelete
  40. बड़े ही रोचक ढंग से अपने मन के भावो को व्यक्त किया है सभी क्षणिकाएं,बहुत सुन्दर है...

    ReplyDelete
  41. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  42. सभी क्षणिकाओं में छिपी दौलत तो हमने देख ली.

    ReplyDelete
  43. कैलाश जी नमस्कार,क्षणिकायें मन के भावो को सुन्दर अभिव्यक्ति दी है आपने ।

    ReplyDelete
  44. अहसासों और आरजुओं का अद्भुत चित्रण किया है आपने कैलाश सर.. :)

    ReplyDelete
  45. sabhi chanikaye bahut hi sundar bhavatmak hai..
    ati uttam

    ReplyDelete