Pages

Sunday, August 17, 2014

मत मौन रहो अब मनमोहन

                 **श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें**

मत मौन रहो अब मनमोहन, वरना पाषाण कहाओगे।
क्या भूल गये वादा अपना, तुम दुष्ट दलन को आओगे।

है लाज नारियों की लुटती,
तुम मौन खड़े क्यों देख रहे?
क्या सुनते सिर्फ़ द्रौ
पदी की,
क्या औरों से रिश्ते नहीं रहे?

द्वापर में एक दुशासन था, बस्ती बस्ती में अब घूम रहे,
नित दिन है चीर हरण होता, क्या आँख मूँद सो पाओगे।

क्या झूठ कहा तुमने माधव,
जब भी अधर्म होगा जग में।
स्थापना धर्म की हेतु पुनः,   
मैं आऊँगा तब तब जग में।

जब नहीं सुरक्षित बच्ची भी, फ़िर क्या अधर्म अब बाकी है,
क्या है अधर्म का मापदंड, क्या दुनिया को बतलाओगे।

जब सत्य खड़ा चौराहे पर,
सिंहासन पर बैठा असत्य।
जन कैसे यह विश्वास करे,
पाता सदैव ही विजय सत्य।

जन जन है त्रसित पुकार रहा, कैसे है चुप तुम रह सकते,
विश्वास भक्त का भंग हुआ, रणछोर पुनः कहलाओगे।


....कैलाश शर्मा 

21 comments:

  1. उलाहने के रूप में सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  2. सुंदर सर ! , जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं... धन्यवाद !
    Information and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

    ReplyDelete
  3. सब उनसे कहने और उलाहना देने को तैयार- उनने कहा वो कोई सुनता नहीं कोई मानता नहीं !

    ReplyDelete
  4. कृष्ण जन्माष्टमी पर भाव भरी प्रार्थना...प्रतिभाजी ने सही कहा है कृष्ण की सुनें तो ही धर्म की स्थापना होगी..

    ReplyDelete
  5. बहुत ही बढ़िया
    मन को छू गयी हर एक पंक्ति

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर और भावुक अभिव्यक्ति

    जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाऐं ----
    सादर --

    कृष्ण ने कल मुझसे सपने में बात की -------

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर भाव , न जाने क्यों मनमोहन अब कुछ नहीं कर रहें हैं, जगत का एक बार फिर उद्दार करने आ जाओ मनमोहन

    ReplyDelete
  8. वाह कितना अद्भुत और कितना सत्य लिखा आपने।
    बेहद सार्थक। पुकार जरुर सुनेंगे मुरारी

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  10. द्वापर में एक दुशासन था, बस्ती बस्ती में अब घूम रहे,
    नित दिन है चीर हरण होता, क्या आँख मूँद सो पाओगे।
    हम तो ऐसा मानते हैं कि भगवान हर किसी के अंदर है , तब सिर्फ उनके अवतार का ही इंतज़ार क्यों ? हर किसी को कृष्णा होना होगा , कंस कम हैं और कृष्णा ज्यादा ! लेकिन कृष्णा लगता है तैयार नहीं हैं ! शब्द बहुत ही सार्थक आदरणीय श्री शर्मा जी

    ReplyDelete
  11. वाह बहुत ही सार्थक सृजन ! हर मन की व्यथा को बड़ी सशक्त अभिव्यक्ति दी है ! अति सुन्दर !

    ReplyDelete
  12. सुंदर प्रस्तुति..कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।।

    ReplyDelete
  13. आपकी इस रचना का लिंक दिनांकः 21 . 8 . 2014 दिन गुरुवार को I.A.S.I.H पोस्ट्स न्यूज़ पर दिया गया है , कृपया पधारें धन्यवाद !

    ReplyDelete
  14. bahut sundar rachna ,.....manmohan ab khud hairan hai aur stabdh hai ....

    ReplyDelete
  15. वर्तमान के दर्द को दिल में रख माधव को पुकारा है आपने। बहुत सुन्‍दर।

    ReplyDelete
  16. अनुपम भावों का संगम ....

    ReplyDelete
  17. सुंदर भावाभिव्यक्ति...कब आओगे मोहन, चुप न रहो मनमोहन...

    ReplyDelete
  18. बहुत सुन्दर भावाभिव्यक्ति
    कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  19. स्थापना धर्म की हेतु पुनः,
    मैं आऊँगा तब तब जग में ...
    आज जरूरत है समय की ... कृष्ण आ जाएँ ...

    ReplyDelete