Pages

Tuesday, April 03, 2012

दर्द गरीबी का

बनाते महल गैरों के, न खुद को झोंपड़ी मिलती,
न जी पाते हैं जीवन को, न सुकूं से मौत ही मिलती.

महल बनाये जाने जाने कितने, खून पसीना एक कर दिया,
लेकिन मरने पर भी पूरा कफ़न न पाया जग में तूने.
बन कर विश्व रचियता तूने इस जग का निर्माण किया था,
लेकिन मरने पर भी कोई स्मारक न पाया तूने.

पहने फटे वस्त्र को तूने जिस पल देखा होगा उसको,
देख विवशता अपने दिल की तूने अश्रु बहाये होंगे. 
काश अश्रु जो होते मोती, फिर क्या तेरी लाचारी थी,
देख क्षुधित बालक को दिल के दर्द और उभर आये होंगे.

क्या जीने का अर्थ उसे जो उनके पेट न भरने पाये, 
लेकिन केवल ममता ही तो पेट नहीं भर सकती उनका.
केवल प्यार भरे चुम्बन से शांत नहीं हो सकते बालक,
उनके लिए चाहिये रोटी और वस्त्र उस नन्हे तन का.

मरने पर तो लाश जानवर की भी जग में बिक जाती है,
लेकिन मानव का कोई भी मूल्य नहीं होता इस जग में.
मूल्य अगर होता कुछ भी तो कौन हिचकता बिक जाने से,
जब की भूखे पेट तड़पते बालक होते उसके पथ में.

जीवन और मृत्यु दो पहिये कहते हैं इस मानव रथ के,
लेकिन जीवन नहीं, मृत्यु ही उनके लिए रही श्रेयस्कर.
पुत्र बना कर छिपा लिया उसने उसको जीवन कंटक से,
लेकिन जीवन ने उसको प्रतिपल मारी थी ठोकर हंसकर.

मृत्यु शांति दायक इस जग में, लेकिन जीवन कोलाहल है,
चाहे कितनी भी निष्ठुर हो, मृत्यु मगर फिर भी सुखकर है.
मृत्यु तोड़ देती है नाता मानव का अभिशापित जग से,
जीवन देता अश्रु उम्र भर, इससे म्रत्यु कहीं  बेहतर है. 


(कॉलेज  जीवन में लिखी मेरी एक लम्बी कविता 'ताज महल और एक कब्र' के कुछ अंश)


कैलाश शर्मा 

49 comments:

  1. अक्षरश: सच्‍चाई बयां करती उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति ... आभार ।

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया रचना.....
    एक एक शब्द में सार्थकता निहित है....

    सादर.
    अनु

    ReplyDelete
  3. बहुत बढिया रचना है।बढिया प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया रचना.....
    एक एक शब्द में सार्थकता निहित है....

    सादर.
    अनु

    ReplyDelete
  5. मृत्यु शांति दायक इस जग में, लेकिन जीवन कोलाहल है,
    चाहे कितनी भी निष्ठुर हो, मृत्यु मगर फिर भी सुखकर है.
    मृत्यु तोड़ देती है नाता मानव का अभिशापित जग से,
    जीवन देता अश्रु उम्र भर, इससे म्रत्यु कहीं बेहतर है.
    आपके निरंतर साहित्यिक विकास की कथा कहती है यह रचना .बधाई इस गुणात्मक यात्रा के लिए .

    ReplyDelete
  6. चाहे कितनी भी निष्ठुर हो, मृत्यु मगर फिर भी सुखकर है.
    kitna katu saty ...sundar rachna ke liye aabhar

    ReplyDelete
  7. हकीकत का बोध कराती आपकी ये कविता बहुत अच्छी लगी...

    और सबसे अच्छी बात तो ये लगी कि ये कविता आपने अपने कालेज के दिनों में लिखी... बधाई

    ReplyDelete
  8. SACH LIKHA HAI AAPNE ....COLLEGE TIME ME LIKHI GAYI YAH KAVITA YE AHSAS BHI KARATI HAI KI SAMAY BEET JATA HAI PAR GAREEB KI JINDGI ME KUCHH NAHI BADALTA .AAJ BHI HALAT AISE HI HAIN.AABHAR EK SARTHAK PRASTUTI HETU .

    YE HAI MISSION LONDON OLYMPIC-LIKE THIS PAGE AND SHOW YOUR PASSION OF INDIAN HOCKEY -NO CRICKET ..NO FOOTBALL ..NOW ONLY GOAL !

    ReplyDelete
  9. बड़ी ही सुंदर रचना है सर...
    किश्तों मे पूरी रचना पोस्ट करें तो अच्छा होगा...
    सादर।

    ReplyDelete
  10. महल बनाये जाने जाने कितने, खून पसीना एक कर दिया,
    लेकिन मरने पर भी पूरा कफ़न न पाया जग में तूने.
    बन कर विश्व रचियता तूने इस जग का निर्माण किया था,
    लेकिन मरने पर भी कोई स्मारक न पाया तूने... गहरे अर्थों से भरी पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  11. मरने पर तो लाश जानवर की भी जग में बिक जाती है,
    लेकिन मानव का कोई भी मूल्य नहीं होता इस जग में.
    मृत्यु शांति दायक इस जग में, लेकिन जीवन कोलाहल है,
    चाहे कितनी भी निष्ठुर हो, मृत्यु मगर फिर भी सुखकर है.

    बहुत ही मार्मिक और सुन्दर है पोस्ट.....बहुत पसंद आई ।

    ReplyDelete
  12. मरने पर तो लाश जानवर की भी जग में बिक जाती है,
    लेकिन मानव का कोई भी मूल्य नहीं होता इस जग में.
    मूल्य अगर होता कुछ भी तो कौन हिचकता बिक जाने से,
    जब की भूखे पेट तड़पते बालक होते उसके पथ में.

    मर्मस्पर्शी रचना ... !!

    ReplyDelete
  13. चाहे कितनी भी निष्ठुर हो, मृत्यु मगर फिर भी सुखकर है.sahi bat...

    ReplyDelete
  14. जब अंश इतना प्रभावशाली है तो पूरी कविता का अंदाजा लगाया जा सकता है ..

    ReplyDelete
  15. मरने पर तो लाश जानवर की भी जग में बिक जाती है,
    लेकिन मानव का कोई भी मूल्य नहीं होता इस जग में.
    मूल्य अगर होता कुछ भी तो कौन हिचकता बिक जाने से,
    जब की भूखे पेट तड़पते बालक होते उसके पथ में.

    अत्यंत संवेदनशील प्रस्तुति. इस मर्मस्पर्शी रचना के लिये बधाई.

    ReplyDelete
  16. मृत्यु शांति दायक इस जग में, लेकिन जीवन कोलाहल है,
    चाहे कितनी भी निष्ठुर हो, मृत्यु मगर फिर भी सुखकर है.
    मृत्यु तोड़ देती है नाता मानव का अभिशापित जग से,
    जीवन देता अश्रु उम्र भर, इससे म्रत्यु कहीं बेहतर है.

    बहुत बढ़िया संवेदन शील रचना,सुंदर अभिव्यक्ति,बेहतरीन पोस्ट,....

    MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: मै तेरा घर बसाने आई हूँ...

    ReplyDelete
  17. उत्‍कृष्‍ट रचना....संवेदनशील अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  18. मूल्य अगर होता कुछ भी तो कौन हिचकता बिक जाने से,
    जब की भूखे पेट तड़पते बालक होते उसके पथ में

    काफी पहले से ही जीवन के यथार्थ को देखने की दृष्टि पाई
    है आपने...वाह!!!

    ReplyDelete
  19. जन्म और मृत्यु के बीच विस्तारित जीवन..

    ReplyDelete
  20. bahut prbhavi...katu satya hai ye samaj ka

    ReplyDelete
  21. रचना बहुत प्रभावी हैं ...संवेदनपूर्ण ...और ये रचना आपके कॉलेज के वक्त की हैं ....कम से कम ३०...३५ साल पहले .....उस वक्त ऐसा ही कुछ था ........पर अब वक्त बदल चुका हैं ....आज घर में खाने को हैं या नहीं .....नहाने के लिए बाथरूम हैं की नहीं ...पर हर घर में लग्ज़री आइटम्स सब हैं .....(अगर कुछ बुरा लगा हो तो क्षमा चाहूँगी ...अपने वक्त में जो जैसा देखा उसी के मुताबिक टिप्पणी की हैं )

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका कहना बहुत हद तक सही है....लेकिन सम्पूर्ण रचना जिस सन्दर्भ में लिखी थी उसमे दिखाने की कोशिश की थी कि एक तरफ एक बादशाह अपनी प्रेमिका के लिये एक भव्य यादगार ताज महल बनवाता है और दूसरी तरफ उसको बनाने वाले मज़दूरों के दुखों और कष्टों का इतिहास में कहीं नाम भी नहीं है.

      जहां तक आज के समय गरीबों की स्तिथि का प्रश्न है, शहरों में रहने वाले गरीबों की स्तिथि ज़रूर सुधरी है, लेकिन मैंने ट्राइबल एरिया में उनकी इतनी बदतर हालात आज भी देखी है कि जिसको देख कर रूह काँप उठे.

      जहां तक बुरा मानने वाली बात है, इस बात का बुरा मानने का तो प्रश्न ही नहीं उठता. आप ने जो कहा है वह भी एक सत्य है.विचारों के आदान प्रदान का हमेशा स्वागत है...आभार

      Delete
  22. अत्यंत संवेदनशील प्रस्तुति...बहुत सुन्दर...कैलाश जी

    ReplyDelete
  23. आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल बृहस्पतिवार 05-04-2012 को यहाँ भी है

    .... आज की नयी पुरानी हलचल में ......सुनो मत छेड़ो सुख तान .

    ReplyDelete
  24. बहुत ही संवेदनशील रचना ... बहुत प्रभावी ...गरीब इंसान की आत्मकथा लिख दी हो जैसे ..

    ReplyDelete
  25. sarthak aevam vicharniya .aabhar,

    ReplyDelete
  26. क्या जीने का अर्थ उसे जो उनके पेट न भरने पाये,
    लेकिन केवल ममता ही तो पेट नहीं भर सकती उनका.
    केवल प्यार भरे चुम्बन से शांत नहीं हो सकते बालक,
    उनके लिए चाहिये रोटी और वस्त्र उस नन्हे तन का.

    सार्थक एवं मार्मिक

    ReplyDelete
  27. मरने पर तो लाश जानवर की भी जग में बिक जाती है,
    लेकिन मानव का कोई भी मूल्य नहीं होता इस जग में.

    बहुत सच बात काही है सर!


    सादर

    ReplyDelete
  28. इसी विषय पर मैंने भी एक कविता और कहानी लिखी थी। मेरे पड़ोस में बन रहे फाइव स्‍टार के कारीगरों को जब ऐसे ही तप्‍पड़ के सहारे रहते देखा था तब।

    ReplyDelete
  29. संवेदनशील और सार्थक रचना ...

    ReplyDelete
  30. संवेदनशील,उत्‍कृष्‍ट रचना .....

    ReplyDelete
  31. दिल पर गहरा प्रभाव छोड़ने वाली रचना ........

    ReplyDelete
  32. बहुत संवेदनशील रचना,बहुत ही सुंदरप्रस्तुति
    आप को सुगना फाऊंडेशन मेघलासिया,"राजपुरोहित समाज" आज का आगरा और एक्टिवे लाइफ
    ,एक ब्लॉग सबका ब्लॉग परिवार की तरफ से सभी को भगवन महावीर जयंती, भगवन हनुमान जयंती और गुड फ्राइडे के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ॥
    आपका

    सवाई सिंह{आगरा }

    ReplyDelete
  33. एक लंबे अंतराल के बाद आपके पोस्ट पर आना हुआ। कविता बहुत अच्छी लगी । मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  34. वाह!!!!!!बहुत सुंदर रचना,अच्छी प्रस्तुति,..

    MY RECENT POST...फुहार....: दो क्षणिकाऐ,...

    ReplyDelete
  35. revealing the harsh realities..
    in spite all the so called relief efforts of govt..
    there r so many who r living in dire conditions !!

    ReplyDelete
  36. sir g namskaar bahut hi khubsurat kavita likhi hai eska ak ak shabad bo.lta huaa nazar aata hai.sahi ukera hai aapne manav varnan.aabhar.........

    ReplyDelete
  37. क्या जीने का अर्थ उसे जो उनके पेट न भरने पाये,
    लेकिन केवल ममता ही तो पेट नहीं भर सकती उनका.
    केवल प्यार भरे चुम्बन से शांत नहीं हो सकते बालक,
    उनके लिए चाहिये रोटी और वस्त्र उस नन्हे तन का.

    मार्मिक पंक्तियां !

    ग़रीबों के दर्द को शब्द देकर आपने उसे सजीव कर दिया है।

    ReplyDelete
  38. निर्धनता का अभिशाप व्यक्ति को उसकी गरिमा से गिरा देता है...काश इस दुनिया में कोई गरीब न रहे. मार्मिक कविता !

    ReplyDelete
  39. संवेदनशील और सार्थक

    ReplyDelete
  40. सार्थक रचना अपने उद्देश्य में एकदम सफल है, कड़वी सच्चाई कलेजा चीर जाती है।

    ReplyDelete
  41. मरने पर तो लाश जानवर की भी जग में बिक जाती है,
    लेकिन मानव का कोई भी मूल्य नहीं होता इस जग में.
    मूल्य अगर होता कुछ भी तो कौन हिचकता बिक जाने से,
    जब की भूखे पेट तड़पते बालक होते उसके पथ में.
    विश्व कर्मा श्रमिक की यही नियति हैं यहाँ पर .साल में सिर्फ सौ दिन काम तो सरकारी स्तर पर है .रोटी तो उसे चाहिए सवा ३६५ दिन .कीमत है उसकी सिर्फ ३२ रुपया रोजाना .योजना आयोगीय पैमाना .झकझोरती है यह कविता हर बार .

    वह बैठी पथ पर( तोडती पत्थर ).,तेंदू पत्ता में भरती तम्बाकू ,

    छ्ब्ड़े में सोता लाल उसका नंग धडंग ,

    बन जाता अफीमची ,क्योंकि निकोटिन का नशा अफीम से कम नहीं होता है ,

    और पत्तों के उठाऊ सेज का सुख हर किसी का नसीब नहीं होता .

    ReplyDelete
  42. प्रभावशाली रचना ....
    बधाई भाई जी !

    ReplyDelete
  43. आदमी आदमी को आदमी समझ ले इतना ही बहुत है नहीं तो जिंदगी में गरीबी तो शाश्वत सत्य है ...........

    ReplyDelete
  44. reality ,,,,,,wakae me aap lajwab he he sharma ji.....thanks

    ReplyDelete