Pages

Friday, May 04, 2012

श्रीमद्भगवद्गीता-भाव पद्यानुवाद ( चतुर्थ कड़ी)


द्वितीय अध्याय
(सांख्य योग - २.११-१५)


श्री कृष्ण भगवान :


नहीं शोक करने के लायक,
उन बांधव का शोक हो करते.
जीवित या मृत हो कोई जन,
पंडित उनका शोक न करते. 


नहीं हुए, आगे न होंगे
मैं या तुम यह सत्य नहीं है.
हम सब सदां सदां से ही हैं,
होंगे आगे भी, सत्य यही है.


बचपन, यौवन और बुढ़ापा
जैसे मानव तन को  आता.
धीरज जन न शोक मनाते,
मृत्योपर नव तन मिल जाता.


इन्द्रिय का सम्बन्ध जगत से
है सुख दुःख को देने वाला.
सहन करो अर्जुन तुम यह सब
यह सब क्षणिक, न रहने वाला.


जो सुख दुःख में सम रहता है,
कष्ट न धीर पुरुष हैं पाते.
व्यथित नहीं होते जो इनसे,
वही परम मोक्ष को पाते.
           
                 ........क्रमशः


 कैलाश शर्मा 

29 comments:

  1. पुनः पद्यमय गीता...!
    सार्थक प्रयास

    ReplyDelete
  2. इस बार भी पहले की तरह सुन्दर ।

    ReplyDelete
  3. आपका हिंदी काव्यमय अनुवाद प्रसंसनीय है.
    सार्थक प्रस्तुति के लिए आभार.

    ReplyDelete
  4. जो सुख दुःख में सम रहता है,
    कष्ट न धीर पुरुष हैं पाते.
    व्यथित नहीं होते जो इनसे,
    वही परम मोक्ष को पाते....

    very inspiring.

    .

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर काव्यमयी भावानुवाद चल रहा है ………शानदार प्रस्तुति

    ReplyDelete
  6. जो सुख दुःख में सम रहता है,
    कष्ट न धीर पुरुष हैं पाते.
    व्यथित नहीं होते जो इनसे,
    वही परम मोक्ष को पाते.

    भावों का सुन्दर रूप .... सार्थक प्रयास के लिए आपका आभार

    ReplyDelete
  7. अनुपम भाव संयोजन ...

    ReplyDelete
  8. धीरज जन न शोक मनाते.

    @ सम्पूर्ण काव्य प्रवाह में है...

    खूबियों में तुरंत एक नये अलंकार पर दृष्टि पड़ी :

    अनुप्रास का छठा भेद यानी 'अन्त्यारम्भ अनुप्रास'

    धीर(ज) (ज)(न) (न) शोक मनाते

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके प्रोत्साहन का आभारी हूँ ...

      Delete
  9. सुन्दर प्रस्तुति ।

    आभार सर ।।

    ReplyDelete
  10. जो सुख दुःख में सम रहता है,
    कष्ट न धीर पुरुष हैं पाते.
    व्यथित नहीं होते जो इनसे,
    वही परम मोक्ष को पाते.

    बहुत सुंदर सार्थक अभिव्यक्ति // पहले ही की तरह बेहतरीन रचना // कैलाश जी,..बधाई //

    MY RECENT POST ....काव्यान्जलि ....:ऐसे रात गुजारी हमने.....

    ReplyDelete
  11. बहुत सुंदर
    और सरलता से मन के भीतर तक पहुँच रही हैं पंक्तियाँ...

    आभार .

    ReplyDelete
  12. अति सुन्दर काव्यमयी कृति..

    ReplyDelete
  13. नहीं हुए, आगे न होंगे
    मैं या तुम यह सत्य नहीं है.
    हम सब सदां सदां से ही हैं,
    होंगे आगे भी, सत्य यही है.
    वाह यही तो आत्माओं का संरक्षण उनका होना बरकरार रहना है उनकी इज्नेस का कायम रहना है .आत्मा अमर है शरीर नाशवान है मैं देही अभिमानी बनूँ देह अभिमानी नहीं .गीता का BHI9 यही कायात्मक सन्देश आप दे रहें हैं आभार कैलाश जी आपका .

    ReplyDelete
  14. क्या बारीक अन्वीक्षण किया है प्रतुल वशिठ जी मजा आगया .अन्त्यारम्भ अनुप्रास .बहुत खूब पारखी नजर पाई है .नजर न लगे इस नजर को किसी की .

    ReplyDelete
  15. जो सुख दुःख में सम रहता है,
    कष्ट न धीर पुरुष हैं पाते.
    व्यथित नहीं होते जो इनसे,
    वही परम मोक्ष को पाते... sach hai

    ReplyDelete
  16. बहुत ही सहज और सरल भाषा में गीता का गूड रहस्य समझा रहे हैं ...

    ReplyDelete
  17. नहीं हुए, आगे न होंगे
    मैं या तुम यह सत्य नहीं है.
    हम सब सदां सदां से ही हैं,
    होंगे आगे भी, सत्य यही है.

    सारा जीवन दर्शन इन्हीं शब्दों में छिपा है बस..

    सादर ..

    ReplyDelete
  18. अति सुन्दर सार्थक अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  19. आपका अनुवाद पढ़कर संस्कृत का एक एक दोहा याद आ रहा है।

    ReplyDelete
  20. अनुवाद अच्छा लगा । मेरे पोस्ट पर आपका इंतजार रहेगा । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  21. जो सुख दुःख में सम रहता है,
    कष्ट न धीर पुरुष हैं पाते.
    व्यथित नहीं होते जो इनसे,
    वही परम मोक्ष को पाते..

    सरल गहन अभिव्यक्ति !!

    ReplyDelete
  22. जो सुख दुःख में सम रहता है,
    कष्ट न धीर पुरुष हैं पाते.
    व्यथित नहीं होते जो इनसे,
    वही परम मोक्ष को पाते.

    शानदार प्रस्तुति अगली किश्त का इंतज़ार है ..कृपया यहाँ भी पधारें -
    शनिवार, 5 मई 2012
    चिकित्सा में विकल्प की आधारभूत आवश्यकता : भाग - १
    चिकित्सा में विकल्प की आधारभूत आवश्यकता : भाग - १

    ReplyDelete
  23. सार्थक संकल्प सुंदर लेखन. इस श्रंखल को चालू रखें.

    ReplyDelete
  24. "जो सुख दुःख में सम रहता है,
    कष्ट न धीर पुरुष हैं पाते.
    व्यथित नहीं होते जो इनसे,
    वही परम मोक्ष को पाते."

    अत्यंत प्रेरक और अति सुंदर अभिव्यक्‍ति! साधुवाद।

    ReplyDelete