Pages

Tuesday, October 22, 2013

करवा चौथ

चाहे हो बेटी, पत्नी या माँ
क्यों आते औरत के ही हिस्से 
सभी व्रत और त्याग 
कभी बेटे और कभी पति के लिए
अहोई अष्टमी या करवा चौथ।
क्यूँ नहीं होता कोई व्रत या त्यौहार 
पुरुषों के लिए भी 
माँ या पत्नी की मंगलकामना को,
मदर्स या वेलंटाइन डे
बन कर रह गये केवल औपचारिकता,
कब तक होता रहेगा शोषण नारी का
त्याग विश्वास और प्रेम के नाम पर,
कब बन पायेगी सच में अर्धांगनी
और देंगे हम उसको
उसका उचित स्थान समाज में।

इंतज़ार है उस दिन का
जब मनायेंगे पुरुष त्यौहार
माँ या पत्नी की मंगलकामना को।

....कैलाश शर्मा

24 comments:

  1. नारी की सहनशक्ति
    कितनी अधिक है पुरुष से
    ये बात बहुत अच्छी तरह
    समझ में आ जाती है
    व्रत रख भी लेगा
    पुरुष उसके लिये
    पर क्या करे
    उसे तो सुबह सुबह ही
    भूख लग जाती है !!!

    :) :) :)

    ReplyDelete
  2. ऐसे दिन के इंतज़ार के लिए
    मंगलकामनाएं

    ReplyDelete
  3. नारी नमन
    वह सुबह कभी तो आएगी
    उच्च स्थान की

    ReplyDelete
  4. बहुत खूब लिखा है आपने |

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर ,सटीक प्रश्न कविता के माध्यम से |समाज के रीतिरिवाज के सृजकों के लिए लालकार है |
    नई पोस्ट मैं

    ReplyDelete

  6. इंतज़ार है उस दिन का
    जब मनायेंगे पुरुष त्यौहार
    माँ या पत्नी की मंगलकामना को-------

    सार्थक संदेश देती सुंदर अनुभूति
    उत्कृष्ट प्रस्तुति
    सादर

    आग्रह है---
    करवा चौथ का चाँद ------

    ReplyDelete
  7. अच्‍छा कहा है कि जिनके लिए व्रत हो रहे हैं वो भी तो कभी करें उनके लिए।

    ReplyDelete
  8. क्यूँ नहीं होता कोई व्रत या त्यौहार
    पुरुषों के लिए भी
    बहुत सुन्दर प्रस्तुति। ।

    ReplyDelete
  9. इसके लिए बदलना होगा विधान जो पुरुष तंत्र ने रचा है ... अपने स्वार्थ के लिए ...
    गहरे भाव लिए ...

    ReplyDelete
  10. mere blog par aap sabhi ka swagat hai
    http://iwillrocknow.blogspot.in/

    ReplyDelete
  11. बहुत खूब |
    सुंदर प्रश्न उठाया हैं आपने

    ReplyDelete
  12. मुझे लगता है... भारतीय नारी परोपकार का दूसरा रूप है .. दीपावली की सुभकामनाएँ ..मेरे भी ब्लॉग पर आयें

    ReplyDelete
  13. सारे प्रेम का प्रवाह एकमार्गी ही क्यों रहे।

    ReplyDelete
  14. अति सुन्दर भाव ..

    ReplyDelete
  15. आज कल के कुछ पति भी रखने लगे हैं व्रत .... ये सब व्रत त्योहार मन की आस्था से जुड़ा होना चाहिए न किकिसी दबाव से ।

    ReplyDelete
  16. जिस दिन हर पुरुष के मन में ऐसी सद्भावना जाग्रत होगी …. सार्थक संदेश...सादर

    ReplyDelete
  17. सटीक और सार्थक रचना कैलाश जी आभार।

    ReplyDelete
  18. बहुत ही अच्छे विचार ... जरुरी नहीं की भूखे रहें .....प्यार और ईज्जत दे.....

    ReplyDelete