Pages

Wednesday, February 03, 2016

अश्क़ जब आँख से ढला होगा

अश्क़ जब आँख से ढला होगा,
दर्द दिल का बयां हुआ होगा।

एक तस्वीर उभर आई थी,
ये पता कब धुंआ धुंआ होगा।

बात लब पर थमी रही होगी,
नज्र ने कुछ नहीं कहा होगा।

आज तक दंश गढ़ रहा यह है,
बेवफ़ा समझ के गया होगा।

चाँद का दर्द कौन समझा है,
सुब्ह चुपचाप घर गया होगा।

न कुछ हमने कहा न था तूने,
दास्ताँ कौन गढ़ गया होगा।

बारहा बात सिर्फ़ इतनी थी,
बात कहने न कुछ बचा होगा।


~©कैलाश शर्मा 

22 comments:

  1. वाह ! बेहतरीन..हर पंक्ति बहुत कुछ कहती है

    ReplyDelete
  2. वाह ! खूबसूरत ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब बढ़िया !

    ReplyDelete
  4. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन जन्मदिवस : वहीदा रहमान और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर पंक्तिया ।

    ReplyDelete

  6. आपने लिखा...
    और हमने पढ़ा...
    हम चाहते हैं कि इसे सभी पढ़ें...
    इस लिये आप की रचना...
    दिनांक 05/02/2016 को...
    पांच लिंकों का आनंद पर लिंक की जा रही है...
    आप भी आयीेगा...

    ReplyDelete
  7. कैलाश जी, स्नेह बना रहे।

    ReplyDelete
  8. वाह, बहुत ही सुंदर। आपकी रचना की हर पंक्ति अपना दर्द और भावनाएं बयां कर रही है। बेहद सार्थक रचना जो दिल की गहराइयों में उतर गई।

    ReplyDelete
  9. दास्ताँ यूँ ही बनती रहती है ...
    बहुत ही उम्दा ... बहुत दिनों बाद फिर से अनद ले पा रहा हूँ आपकी रचनाओं का ...

    ReplyDelete
  10. अहा, अभिभूत करती पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  11. क्या खूब ग़ज़ल लिखी है आपने.

    ReplyDelete
  12. चाँद का दर्द कौन समझा है,
    सुब्ह चुपचाप घर गया होगा।

    न कुछ हमने कहा न था तूने,
    दास्ताँ कौन गढ़ गया होगा।
    ग़ज़ल का हर एक अशआर अपने आप में मुकम्मल ! इस विधा में भी आप खूब पारंगत हैं आदरणीय शर्मा जी !!

    ReplyDelete
  13. बहुत खूबसूरत प्रस्तुति ..

    ReplyDelete
  14. वाह ! बहुत ही खूबसूरत अहसास और उनकी अदायगी !

    ReplyDelete
  15. उम्दा पंक्तियाँ ।

    ReplyDelete
  16. "अश्क़ जब आँख से ढला होगा" वाह ! बहुत ही खूबसूरत ग़ज़ल है- Indian Marriage Site

    ReplyDelete