Saturday, September 11, 2010

अभी मरघट दूर है.........



ठहर
थोडा सुस्ताले,
कब तक ढोता जायेगा,
अपने जीवन की लाश
अपने कन्धों पर,
अभी मरघट दूर है........

रोता है,
पागल,
अपनी ही मौत पर
कहीं रोया करते हैं.
तू ज़िन्दगी का मसीहा,
जिसने कभी हार नहीं मानी,
आज अपनी ही मौत से घबराता है.

यह विक्रमादित्य के कंधे पर रखा हुआ
वैताल का शव नहीं
जो मौन भंग होने पर
फिर पेड़ पर जाकर बैठ जाए
और कन्धों का बोझ हलका कर दे,
इसे तो तुम्हें मरघट तक ढोना ही होगा.

माना बहुत बोझ है,
लेकिन
दूसरों के कन्धों पर जाने से बेहतर है
कि अपनी लाश को
अपने ही कन्धों पर ले जाकर
मरघट में
अपने ही हाथों से अग्नि को सोंप दिया जाये.

क्या अफ़सोस है
कि तेरी लाश पर
किसी ने दो गज कफ़न भी नहीं डाला?
क्या दो गज कफ़न का टुकड़ा
इतने लम्बे सफ़र के लिए काफी होता?
ओढ़ ले अपनी बीती यादों का कफ़न
जो जितना पुराना होता जायेगा,
उतना ही और नया लगेगा,
जिस तरह कि हर नयी चोट
पुरानी यादों को और भी
उभार जाती है.

अपने इन आंसुओं को
व्यर्थ में मत बहा,
अभी तो इन्ही से तुझे अपना तर्पण करना है.
चल उठ,
अँधेरा बढ़ रहा है
और तुझे बहुत दूर चलना है,
उठाले अपने जीवन की लाश,
अपने ही कन्धों पर,
अभी मरघट दूर है..........




23 comments:

  1. सुन्दर ढंग से विचारणीय अभिव्यक्ति !!!
    अथाह...

    dhnyvaad

    ReplyDelete
  2. ओह्…………यही तो ज़िन्दगी का सच है और जिसने इसे समझ लिया उसे ही जीने का ढंग आ गया………………बेहतरीन …………………गज़ब के भाव भर दिये………………लाजवाब्।

    ReplyDelete
  3. सही शब्दों मे जीवन की सच्चाई को उजागर करती रचना|

    ReplyDelete
  4. अपने इन आंसुओं को
    व्यर्थ में मत बहा,
    अभी तो इन्ही से तुझे अपना तर्पण करना है.
    चल उठ,
    अँधेरा बढ़ रहा है
    और तुझे बहुत दूर चलना है,
    उठाले अपने जीवन की लाश,
    अपने ही कन्धों पर,
    अभी मरघट दूर है.....
    itani sahjta se kitni gambhir baat kahi hai aapne jiska ek-ekshabd jindgi ki sachchai ko ujagar karta hai.ati uttam,bahut khoob.
    mere blog par aane v apna samarthan dene ke liye mai dil se aapki aabhari hun.
    dhanyvaad-------------------------poonam

    ReplyDelete
  5. .
    अँधेरा बढ़ रहा है
    और तुझे बहुत दूर चलना है,
    उठाले अपने जीवन की लाश,
    अपने ही कन्धों पर,
    अभी मरघट दूर है.....

    You made me emotional. Very touching lines.

    Regards,
    .

    ReplyDelete
  6. उफ़ ! ज़िन्दगी के कटु यथार्थ का अपने सुन्दर भावों के माध्यम से अद्भुत शब्द चित्र खीचा है आपने ....आभार
    http://anushkajoshi.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. सुन्दर विचारणीय अभिव्यक्ति....आभार

    ReplyDelete
  8. kadvaa sach ko jag jaahir kiya hai aapne..........uttam abhivyakti

    ReplyDelete
  9. I appreciate your lovely post, happy blogging!

    ReplyDelete
  10. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना 22 - 9 - 2010 मंगलवार को ली गयी है ...
    कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  11. बहुत भावभीनी रचना जो कटु दर्द को उकेरती हुई सत्य की राह पर जाने को आंदोलित करती है.

    ReplyDelete
  12. कल गल्ती से तारीख गलत दे दी गयी ..कृपया क्षमा करें ...साप्ताहिक काव्य मंच पर आज आपकी रचना है


    http://charchamanch.blogspot.com/2010/09/17-284.html

    ReplyDelete
  13. Ajeeb se bhavo se ot prot... avsaad rakhne ka mann nahi karta magar aapki lekhni ka jaadu kaafi din tak ye kavita zehan me taaza rakhega...

    ReplyDelete
  14. जीवन की लाश जीवन के कान्धों पर होगी तो जीजिविषा को शायद ऊर्जा मिल जाये

    ReplyDelete
  15. apki post pr comments post nahi ho pa raha hai.

    "Deepak ka dard' pr comments dena chahraha thaa pr yah rachna bhi badi bejod hai.

    सृजन नहीं कर सकते?
    चलो कोई बात नहीं.
    मंदिर-मस्जिद नहीं जा सकते,
    अब भी कोई बात नहीं.
    अपने चौकठ पर,
    दीप जला तो सकते हो,
    अपने घर के अँधेरे को,
    भगा तो सकते हो,
    नहीं जानते तुम,
    यह एक दीप नहीं,
    प्रवृत्ति है.
    बन जाये आदत,
    यही सत्प्रवृत्ति है.

    Aap lage rahie yah deepak bujhega nahin punah prajjwalit hoga laharrayega, andhera door bhagayegaa.

    ReplyDelete
  16. Thanx Dr.Tiwari for ur beautiful and encoraging comments....

    ReplyDelete
  17. मुझे आपका ब्लोग बहुत अच्छा लगा ! आप बहुत ही सुन्दर लिखते है ! मेरे ब्लोग मे आपका स्वागत है !

    ReplyDelete
  18. HAPPY MOTHER’S DAY !

    आपने लिखा....हमने पढ़ा
    और लोग भी पढ़ें;
    इसलिए कल 13/05/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  19. Nape tule shabdon men jiwan ki sachhaie ko batati sundar kavita

    ReplyDelete
  20. जीवन का सच ....
    बढ़िया रचना ... सादर !

    ReplyDelete
  21. चल उठ,
    अँधेरा बढ़ रहा है
    और तुझे बहुत दूर चलना है,
    उठाले अपने जीवन की लाश,
    अपने ही कन्धों पर,
    अभी मरघट दूर है..........
    jindagi ka sach, behtareen...

    ReplyDelete
  22. yah rachna kaise kagaj par utari aapne.....??????//
    actually m bhi wo kala sikhna chahugi sir...........:-)

    ReplyDelete
  23. बोधगम्य - रचना , पर इसमें अत्यधिक वेदना है , एकाकी - पन की पीडा है ।

    ReplyDelete