Friday, September 24, 2010

दीपक का दर्द



जब तक तेल है
दीपक में
बाती भी जलती है,
पतंगे भी चारों ओर मंडराते हैं,
रोशनी की परछाईं भी
नाचती
और बतियाती हैं चारों ओर.

लेकिन
दीपक का तेल
जब चुक जाता है,
पतंगे उड़ जाते हैं
कहीं और,
रोशनी की अठखेलियाँ भी
छुप जाती हैं
अँधेरे की बाँहों में.

स्नेहहीन दीपक
रह जाता है
अकेला
ढूँढने अपना अस्तित्व
अँधेरे में.

22 comments:

  1. अस्तित्व भी कहाँ ढूढ़ पता है ..नष्ट हो जाता है ...यथार्थ को कहती अच्छी रचना ..

    ReplyDelete
  2. ओह! बडा कडवा और गहरा सच कह दिया………………यही तो ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा है।

    ReplyDelete
  3. यह रुपक अलंकार है या नहीं यह तो नहीं जानता और यह भी नहीं जानता कि इसे छायावाद भी कह सकते हैं । परन्तु दीपक के रुप में जो आदमी की असलियत वर्णन की है वह विल्कुल सच है।सब पतंगे अपनी अपनी जगह उड जाते हैं या कहें बस जाते हैं और स्नेह का तेल खत्म हो जाने पर बेचारा अकेला अपना अस्तित्व ढूंढता रह जाता है ।

    ReplyDelete
  4. बहुत बहुत अच्छी रचना.सच को छूती हुई.

    ReplyDelete
  5. स्नेहहीन दीपक
    रह जाता है
    अकेला
    ढूँढने अपना अस्तित्व
    अँधेरे में.
    Sach ko bahut hi sahaj shabdon men bayan kiya hai apne.shubhkamnayen.

    ReplyDelete
  6. दीपक का दर्द - इंसान से कितना मिलता जुलता है - जब तक ताकत है, रुतबा है, धन है, सब अपने और जब कुछ नहीं तो अपने भी जैसे पराये -- आपकी कविता ने हर बात को दीपक के माध्यम से कह डाला - सुन्दर रचना ---- शुभकामनायें

    ReplyDelete
  7. @संगीता जी, वन्दना जी, बृजमोहन जी, अनामिका जी, पूनम जी और डॉ.गैरोला जी
    आपके विचारों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद.....आभार

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर..कविता में जीवन का सच उतर दिया....बधाई.
    ______________
    'शब्द-शिखर'- 21 वीं सदी की बेटी.

    ReplyDelete
  9. धन्यवाद आकांक्षा जी.....

    ReplyDelete
  10. शायद ये अकेलापन खुद को बेहतर जानने का मौका दे... very beautiful poem n close to the reality...

    ReplyDelete
  11. स्नेहहीन दीपक रह जाता है अकेला ढृंढने अपना अस्तित्व अंधेरे में।... विरोधाभास का अद्भुत चमत्कार है कविता में।

    ReplyDelete
  12. .

    स्वार्थ से भरी इस दुनिया में सभी मनुष्य अपने निज-स्वार्थ के लिए पतंगे की भांति तब तक मंडराते हैं , जब तक उनका स्वार्थ सिद्ध होता रहता है। बाद में दूध में मक्खी की तरह निकाल फेंकते हैं।

    सच ही कहा है किसी ने----" मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं..."

    आभार एवं शुभकामनायें।

    .

    ReplyDelete
  13. @Monali ji
    @Mahendra ji
    Thanx for your encouraging comments...Regards.

    ReplyDelete
  14. अले वाह, यह तो बहुत सुन्दर कविता है.


    _________________________
    'पाखी की दुनिया' में- डाटर्स- डे पर इक ड्राइंग !

    ReplyDelete
  15. Thanx Dear Pakhi...God bless u...luv..

    ReplyDelete
  16. स्नेहहीन दीपक
    रह जाता है
    अकेला
    ढूँढने अपना अस्तित्व
    अँधेरे में.
    सुन्दर रचना .. दीपक में तेल न चुकने दें.

    ReplyDelete
  17. विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    कल 07/10/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  18. gahri baat ....ant tak neh n chukne paaye isme jivan kii saarthakta hai

    ReplyDelete
  19. वाह ...बहुत ही खूबसूरत भावमय करते शब्‍दों का संगम ।

    ReplyDelete
  20. आह! यथार्थ को अभिव्यक्त करती सुन्दर रचना...
    सादर बधाई...

    ReplyDelete
  21. कल 21/10/2011 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  22. yatharth ko parosti aapki kavita dil ko chhoo gayi

    ReplyDelete