Saturday, September 03, 2011

इतना बंदी मत करो मुझे अहसानों से....

इतना बंदी  मत करो मुझे अहसानों से,
कि आखिर को प्रतिदान नहीं मैं दे पाऊँ.

विस्मृत अस्तित्व होगया जब मुझसे मेरा,
अहसान तेरे सदियों  के कैसे  याद रहें.
जलने दो जो जलती मुस्कानों की होली,
इतने आंसू मत गिरो, नहीं मैं चुन पाऊँ.

किस किस उपवन के अंचल को दोगी वसंत, 
हर उपवन में पतझड़ का शाश्वत शासन है.
आकर्षित मुझको करो न दीपक से क्योंकि
शायद  प्रकाश के  बदले  निशा न  दे पाऊँ.

इस क्षणिक मिलन से अभिप्रेत है चिर वियोग,
इस चिर  अभाव में  चिर  तृप्ति का साधन है.
रहने  दो  उर में  आस  अधूरी  मिलने  की,
अमरत्व मिलन के बाद न स्वीकृत कर पाऊँ.

इतना  बंदी मत करो  मुझे अहसानों से,
कि आखिर को प्रतिदान नहीं मैं दे पाऊँ.

39 comments:

  1. इतना बंदी मत करो मुझे अहसानों से,
    कि आखिर को प्रतिदान नहीं मैं दे पाऊँ.

    गहनता लिये हुये हर पंक्ति ।

    ReplyDelete
  2. इस क्षणिक मिलन से अभिप्रेत है चिर वियोग,
    इस चिर अभाव में चिर तृप्ति का साधन है.

    बहुत बढ़िया सर।

    सादर

    ReplyDelete
  3. जीवन में आदान-प्रदान से भी अधिक महत्वपूर्ण हैं सम्बन्ध और भाव।

    ReplyDelete
  4. इतना बंदी मत करो मुझे अहसानों से,
    कि आखिर को प्रतिदान नहीं मैं दे पाऊँ.
    गहन अनुभूति लिये सुन्दर सर्थक रचना.....

    ReplyDelete
  5. बिल्कुल नई सोच... सुन्दर सर्थक रचना.....

    ReplyDelete
  6. किस किस उपवन के अंचल को दोगी वसंत,
    हर उपवन में पतझड़ का शाश्वत शासन है.

    सुंदर पंक्तियाँ| बात कहने का अंदाज़ निराला है|

    ReplyDelete
  7. "इस क्षणिक मिलन से अभिप्रेत है चिर वियोग,
    इस चिर अभाव में चिर तृप्ति का साधन है."


    बेहद उम्दा ख्याल हैं सर.. अद्भुत रचना.

    ReplyDelete
  8. शायद प्रकाश के बदले निशा न दे पाऊँ....
    वाह! बहुत सुन्दर गीत...
    सादर...

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर बात कही है आपने आभार !!!!!

    ReplyDelete
  10. बेहद गहन और सार्थक अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  11. हृदय के सूक्ष्मतम भावों को दर्शाती एक सुंदर रचना !

    ReplyDelete
  12. क्षणिक मिलन से अभिप्रेत है चिर वियोग,

    बेहतरीन प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  13. इतना बंदी मत करो मुझे अहसानों से,
    कि आखिर को प्रतिदान नहीं मैं दे पाऊँ.
    गहन प्रतिदान आपका ,साहित्य के गिग्यसुओं को ,
    सफल अभिव्यक्ति ....शुभकामनायें जी /

    ReplyDelete
  14. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
    यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।

    ReplyDelete
  15. बेहतरीन कविता कैलाशजी बधाई

    ReplyDelete
  16. उत्तम भावाभिव्यक्ति. शुभकामनाओं सहित...

    ReplyDelete
  17. इतना बंदी मत करो मुझे अहसानों से,
    कि आखिर को प्रतिदान नहीं मैं दे पाऊँ.
    बहुत खूबसूरत रचना |

    ReplyDelete
  18. इस क्षणिक मिलन से अभिप्रेत है चिर वियोग,
    इस चिर अभाव में चिर तृप्ति का साधन है,
    रहने दो उर में आस अधूरी मिलने की
    अमरत्व मिलन के बाद न स्वीकृत कर पाऊँ।

    गहन भावों को शब्दों में बांधा है आपने।

    ReplyDelete
  19. बहुत खूब
    सुंदर प्रस्तुतियां
    बधाई

    ReplyDelete
  20. बहुत खूब..

    चित्र तो कमाल का है!

    ReplyDelete
  21. minutiae details u've captured in these lines are beautiful..

    nice n sensitive read !!!

    ReplyDelete
  22. gahan bhaavo ko ukerna itna aasan nahi hona aur yahan tak ki un bhaavo se khud ka saamna karna bhi mushkil hota hai.....jo aapne likh diya.

    prashansneey.

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर कविता और चित्र कविता के अनुकूल है ...

    ReplyDelete
  24. बहुत सुन्दार भाव. रिश्तों को बांधने के लिए समर्पण भी तो जरुरी है....

    ReplyDelete
  25. किस किस उपवन के अंचल को दोगी वसंत,
    हर उपवन में पतझड़ का शाश्वत शासन है.

    gahan arth li hui panktiyan..behtareen rachna!

    ReplyDelete
  26. गहन भावों को शब्दों में बांधा है आपने.....कैलाश जी

    ReplyDelete
  27. किस किस उपवन के अंचल को दोगी वसंत,
    हर उपवन में पतझड़ का शाश्वत शासन है..... बेहतरीन भाव !

    ReplyDelete
  28. aadarniy sir
    bahut dino baad aapke blog par aai hun kripaya xhma kijiyega.idhar kafi dino se aswasthata ke karan net par bahut hi kam aa paati hun .isiliye ek saath tippani nahi daal paati hun.aasha hai ki meri sthiti ko samajh kar aap mujhe xhma karenge.
    aapki post bahut bahut hi badhiya lagi badi hi gahnta ke saath aapne apne saral shabdo dwara sach ko parilaxhit kiya hai .bahut hi bhav -vibhor kar gai aapki yah anupam kriti.
    hardik abhinanadan ke saath
    poonam

    ReplyDelete
  29. shi h milan jitna sukh deta h utna hi viyog ki aashanka se hi dil ghabrata h.

    ReplyDelete
  30. बहुत सुन्दर पोस्ट|

    वक़्त मिले तो हमारे ब्लॉग पर भी आयें|

    ReplyDelete
  31. किस किस उपवन के अंचल को दोगी वसंत,
    हर उपवन में पतझड़ का शाश्वत शासन है.
    आकर्षित मुझको करो न दीपक से क्योंकि
    शायद प्रकाश के बदले निशा न दे पाऊँ ...

    बहुत खूब ... प्रकाश के बदले निशा देने की प्रवृति होनी भी नहीं चाहिए ... लाजवाब रचना है ...

    ReplyDelete
  32. इतना बंदी मत करो मुझे अहसानों से,
    कि आखिर को प्रतिदान नहीं मैं दे पाऊँ...

    क्या खूब अभिव्यक्त किया है ...वाह !

    .

    ReplyDelete
  33. गहन अनुभूतियों को शब्द मिले हैं!
    सादर!

    ReplyDelete
  34. बहुत सुन्दर सर्थक रचना|

    ReplyDelete
  35. इस क्षणिक मिलन से अभिप्रेत है चिर वियोग,
    इस चिर अभाव में चिर तृप्ति का साधन है.
    रहने दो उर में आस अधूरी मिलने की,
    अमरत्व मिलन के बाद न स्वीकृत कर पाऊँ.
    gahre pani paith ... shabd aur bhawon ka anutha sanyojan

    ReplyDelete