Thursday, March 17, 2011

कैसे कहूँ मनायें होली

रंग खिले चहुँ और प्रकृति में
सब कहते  आया  वसंत है.
बोझ सिरों पर जब जीवन का,
उनको कैसा, क्या वसंत है.

मन में हो अल्हाद नहीं जब, कैसे कहूँ मनायें होली.


एक तरफ़ दौलत की लाली,

इधर है चहरों पर पीलापन.
उधर गूँजते  गीत फाग के,
इधर  झोंपड़ी में  सूनापन.

घोर निराशा जब आँखों में, कैसे कहूँ मनायें होली.

चुरा लिया है  जब  फूलों से
भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
बचा नयन में बस जल खारा.

रंग नहीं जीवन में हो जब, कैसे कहूँ मनायें होली.

54 comments:

  1. एक तरफ दौलत की लाली
    इधर है चेहरों पर पीलापन
    उधर गूंजते गीत फाग के
    इधर झोपडी में सूनापन
    घोर निराशा जब आँखों में ,कैसे कहूं मनायें होली |
    ***********************************
    आम और ख़ास के बीच की खाई के कारण उपजी विसंगति को उजागर करता हुआ आपका भावपूर्ण , मानवीय संवेदनाओं का सार्थक होली गीत ह्रदय पर दस्तक देने में पूर्ण समर्थ है |
    **************************************************
    होली पर्व की हार्दिक शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  2. एक तरफ़ दौलत की लाली,
    इधर है चहरों पर पीलापन.
    उधर गूँजते गीत फाग के,
    इधर झोंपड़ी में सूनापन

    जन जन की बात कह दी आपने.

    होली या किसी भी त्यौहार की महत्ता तभी है समाज का हर एक व्यक्ति उस खुशी को दिल से महसूस करे.

    सादर

    ReplyDelete
  3. चुरा लिया है जब फूलों से
    भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
    स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
    बचा नयन में बस जल खारा.

    रंग नहीं जीवन में हो जब, कैसे कहूँ मनायें होली.

    गीत सामयिक भी है और वर्तमान परिस्थियों को बाखूबी रेखांकित भी कर रहा है. मुझे बहुत प्यारा लगा.

    ReplyDelete
  4. निराशा है , मगर दूर हो ...
    यही दुआ कर सकते हैं ...
    वर्तमान परिस्थितयों के मद्देनजर सटीक कविता !

    ReplyDelete
  5. आज के समय के कटु सत्य का सटीक चित्रण !
    यशवन्त जी की बातों से पूर्णत:सहमत । जब सब मना सकें तभी त्योहार आने चाहिये ,अन्यथा अपराध बोध होता है ...

    ReplyDelete
  6. चुरा लिया है जब फूलों से
    भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
    स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
    बचा नयन में बस जल खारा.

    रंग नहीं जीवन में हो जब, कैसे कहूँ मनायें होली.

    आज के सत्य को कहती अच्छी रचना ...पर होली तो मना ही लीजिए

    ReplyDelete
  7. इन रंगों का शोर सुने वे, इतना हो,
    हम भी देखें दमखम उनमें जितना हो।

    ReplyDelete
  8. कविता में व्यक्त आपकी संवेदनशीलता को नमन । जब घर-घर खुशहाली हो तभी त्योहारों का पूर्ण आनंद है।

    ReplyDelete
  9. चुरा लिया है जब फूलों से
    भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
    स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
    बचा नयन में बस जल खारा.

    रंग नहीं जीवन में हो जब, कैसे कहूँ मनायें होली.

    वर्तमान परिस्थियों को बखूबी रेखांकित किया है आपने अपनी रचना में , प्रभावशाली रचना ... होली की हार्दिक शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  10. आद. कैलाश जी,
    एक तरफ़ दौलत की लाली,
    इधर है चहरों पर पीलापन.
    उधर गूँजते गीत फाग के,
    इधर झोंपड़ी में सूनापन.

    घोर निराशा जब आँखों में, कैसे कहूँ मनायें होली.
    आज आपने यथार्थ की होली खेलने पर मजबूर कर दिया !
    शुभकामनाएँ !

    ReplyDelete
  11. होली की शुभकामनाये

    ReplyDelete
  12. मजेदार । गुझिया अनरसे जैसा ।
    कैलाश जी आपको होली की शुभकामनायें ।
    कृपया इसी टिप्पणी के प्रोफ़ायल से मेरा ब्लाग
    सत्यकीखोज देखें ।

    ReplyDelete
  13. happy holi ''''''
    sunder rachna

    ReplyDelete
  14. वर्तमान परिस्थितयों के मद्देनजर सटीक कविता|
    होली की शुभकामनाये|

    ReplyDelete
  15. bhavmayi uchastariya kavya ,bahut sundar . hol ki bahut -2 badhayiyan .

    ReplyDelete
  16. आपका ब्लॉग पसंद आया....इस उम्मीद में की आगे भी ऐसे ही रचनाये पड़ने को मिलेंगी कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
    http://vangaydinesh.blogspot.com/2011/03/blog-post_12.html

    ReplyDelete
  17. एक तरफ़ दौलत की लाली,
    इधर है चहरों पर पीलापन.
    उधर गूँजते गीत फाग के,
    इधर झोंपड़ी में सूनापन
    सुंदर ...अर्थपूर्ण... प्रासंगिक विचार... बेहतरीन कविता

    ReplyDelete
  18. चुरा लिया है जब फूलों से
    भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
    स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
    बचा नयन में बस जल खारा.

    रंग नहीं जीवन में हो जब, कैसे कहूँ मनायें होली.
    Ye sach hai...phirbhee ham tyohaar manate hain....shayad in teej tyoharon se yatharth kee vedana kuchh kam ho jatee hogee!

    ReplyDelete
  19. आज की सच्चाई को बयां करती हुई रचना , बहुत अच्छी अभिव्यक्ति ..

    ReplyDelete
  20. यथार्थ को दर्शित करती सुंदर अभिव्यक्ति ,जिसमे आक्रोशित मन का करुण क्रंदन सुनाई पड़ रहा है .आपको और सभी ब्लोगर जन को होली की हार्दिक शुभ कामनाएँ.
    मेरी पोस्ट 'ऐसी वाणी बोलिए'पर आपका इन्तजार है ,कृपया अपने अमूल्य विचारों से अनुग्रहित करें.

    ReplyDelete
  21. कैलाश जी , क्या खूब कहा है आपने . बिलकुल आज की सच्ची सच्चाई आपने बयाँ कर दी . सुंदर प्रस्तुति. होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  22. चुरा लिया है जब फूलों से
    भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
    स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
    बचा नयन में बस जल खारा.

    अब इनकी होली भी बदरंग होने का समय आ गया है. पाप का घड़ा कभी तो फूटेगा. सुंदर सच्ची प्रस्तुति.

    होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  23. चुरा लिया है जब फूलों से
    भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
    स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
    बचा नयन में बस जल खारा.

    सही कहा आपने।

    ReplyDelete
  24. यथार्थवादी कविता, फिर भी होली तो होली ही है न !

    ReplyDelete
  25. आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (19.03.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
    चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

    ReplyDelete
  26. उत्सव हमेशा नयी शक्ति और आत्मविश्वास देते हैं. उत्सव केवल उमंग नहीं बल्कि उर्जा भी हैं. जीवन के दोनों कोणों के संतुलन में होली का चित्रांकन खूबसूरत है. होली की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  27. एक तरफ़ दौलत की लाली,
    इधर है चहरों पर पीलापन.
    उधर गूँजते गीत फाग के,
    इधर झोंपड़ी में सूनापन.
    घोर निराशा जब आँखों में, कैसे कहूँ मनायें होली.....

    वर्तमान का यथार्थ है आपकी कविता में ....

    रंगपर्व होली पर असीम शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  28. चुरा लिया है जब फूलों से
    भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
    स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
    बचा नयन में बस जल खारा.

    रंग नहीं जीवन में हो जब, कैसे कहूँ मनायें होली.

    bahut khoob ....!!

    ReplyDelete
  29. आप को सपरिवार होली की हार्दिक शुभ कामनाएं.

    सादर

    ReplyDelete
  30. होली के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभ कामनाएं |
    आशा

    ReplyDelete
  31. चुरा लिया है जब फूलों से
    भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
    स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
    बचा नयन में बस जल खारा.


    रंग नहीं जीवन में हो जब, कैसे कहूँ मनायें होली

    एकदम सटीक शर्मा साहब !

    आपको भी होली की ढेरों शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  32. कमाल की रचना। बहुत मनभावन लगा। और चिंता भी जायज़ है।
    हैप्पी होली!

    ReplyDelete
  33. आपको होली पर हार्दिक शुभकामनायें भाई जी !

    ReplyDelete
  34. होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए।
    आइए इस शुभ अवसर पर वृक्षों को असामयिक मौत से बचाएं तथा अनजाने में होने वाले पाप से लोगों को अवगत कराएं।

    ReplyDelete
  35. यथार्थ का संवेदनशील चित्रण्………………आपको और आपके पूरे परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  36. चिंता जायज है ,अच्छी प्रस्तुति

    सुरक्षित , शांतिपूर्ण और प्यार तथा उमंग में डूबी हुई होली की सतरंगी शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  37. आप को सपरिवार होली की हार्दिक शुभ कामनाएं.

    सादर

    ReplyDelete
  38. मेरे ब्लॉग 'मनसा वाचा कर्मणा'पर आपके आने का बहुत बहुत आभार.
    आपको और आपके समस्त परिवार को होली की हार्दिक शुभ कामनायें.

    ReplyDelete
  39. होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  40. होली के पर्व की अशेष मंगल कामनाएं। ईश्वर से यही कामना है कि यह पर्व आपके मन के अवगुणों को जला कर भस्म कर जाए और आपके जीवन में खुशियों के रंग बिखराए।

    ReplyDelete
  41. आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  42. एक तरफ़ दौलत की लाली,
    इधर है चहरों पर पीलापन.
    उधर गूँजते गीत फाग के,
    इधर झोंपड़ी में सूनापन...
    बहुत सही कहा है आपने ... आज के माहोल को परख कर लिखा है ...
    पर शायद ऐसी बातों को भुलाने ले लिए ही तो है होली का त्योहार ......
    आपको और समस्त परिवार को होली की हार्दिक बधाई और मंगल कामनाएँ ....

    ReplyDelete
  43. नेह और अपनेपन के
    इंद्रधनुषी रंगों से सजी होली
    उमंग और उल्लास का गुलाल
    हमारे जीवनों मे उंडेल दे.

    आप को सपरिवार होली की ढेरों शुभकामनाएं.
    सादर
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  44. aapko Holi parv ki hardik shubhkamnayen .

    ReplyDelete
  45. प्रशंसनीय.........लेखन के लिए बधाई।
    ==========================
    देश को नेता लोग करते हैं प्यार बहुत?
    अथवा वे वाक़ई, हैं रंगे सियार बहुत?
    ===========================
    होली मुबारक़ हो। सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी

    ReplyDelete
  46. आपको एवं आपके परिवार को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  47. चुरा लिया है जब फूलों से
    भ्रष्ट राजनेताओं ने रंग सारा.
    स्वप्न बंद हैं स्विस बैंकों में,
    बचा नयन में बस जल खारा.

    रंग नहीं जीवन में हो जब, कैसे कहूँ मनायें होली.
    बहुत सुंदर रचना आपको होली पर्व की बधाई हो

    ReplyDelete
  48. आदरणीय कैलाश जी भाई साहब
    सादर नमन !

    एक तरफ़ दौलत की लाली,
    इधर है चहरों पर पीलापन.
    उधर गूँजते गीत फाग के,
    इधर झोंपड़ी में सूनापन.

    घोर निराशा जब आँखों में, कैसे कहूँ मनायें होली.

    आपकी मानवीय संवेदनाएं प्रशंसनीय हैं …

    आपकी लेखनी धन्य है …

    हार्दिक बधाई !


    ♥ होली की शुभकामनाएं ! मंगलकामनाएं !♥


    रंगदें हरी वसुंधरा , केशरिया आकाश !
    इन्द्रधनुषिया मन रंगें , होंठ रंगें मृदुहास !!

    होली ऐसी खेलिए , प्रेम का हो विस्तार !
    मरुथल मन में बह उठे शीतल जल की धार !!


    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  49. आज का यथार्थ यही है।
    चिंतन के लिए उकसाती हुई रचना।

    होली पर्व की अशेष हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  50. Behad Umda...lajawab...

    mujhe bhi aaj kal likhne ka marz hua hai...to holi pechaar panktiyan likhin thi..

    आया कलयुग मानस के अब ह्रदय में होलिका रहती है
    ले गोद में बालक प्यारे को,अग्नि वेदी पे जा बैठी है
    उठ जा मानुस,प्रेम सहित हरी के नाम को कर ले याद
    तभी दहन होगी ये होलिका,तभी बचेंगे भक्त प्रहलाद

    kahiyega kaisi lagi...

    ReplyDelete
  51. हर छन्द अपने आप में सम्पूर्ण व एक गहरा भाव लिये है.

    ReplyDelete
  52. Aaj ki visangtiyon ka yatharth chitran . ...sashakt rachana...shubhkamna..

    ReplyDelete