Wednesday, June 15, 2011

मत रिश्तों की आज दुहाई मुझको दो

(On World Elder Abuse Awareness Day)

मत रिश्तों  की आज  दुहाई मुझको दो,
दर्द मिला है बहुत मुझे रिश्ते अपनों से.

कहाँ खून के रिश्ते, जब नस नस में पानी,
नहीं  ह्रदय में  प्यार, यहाँ  रिश्ते  बेमानी.
आस लगा कर क्यों बैठा शीतल फुहार की,
सुखा गया स्वारथ मरुथल, नयनों का पानी.

अब तो जीवन सांझ, अँधेरा घिरने को है,
सोना  भी है कठिन, लगे है डर  सपनों से.

हाथ  बढ़ाया  दादी माँ ने, जब  अपना  बचपन  छूने को,
ठिठक गयी ममता, आँखों में अपनों की देखा वर्जन को.
कितनी बार झांक कर देखा, कितनी बार भिगोया तकिया,
इतना  दर्द नहीं होता, गर वन्ध्या भी कहते सब उसको.

नहीं वेदना देखी जाती उस औरत की,
टूट गए हों सपने जब हाथों अपनों के.

कंटक  भरी  राह  पर  चलते, रहे  उठाये  भारी  गठरी,
तपते  रहे  धूप में  लेकिन रहे  उठाये  उन  पर  छतरी.
कम्पित हाथ, लड़खड़ाते पग, आँखों के धुंधलायेपन ने,
सिर्फ प्यार का संबल चाहा,नहीं आस कोई प्रतिफल की.

उसे न दे पाऊँगा मैं अधिकार अग्नि देने का,
निभा  दिए हैं  फ़र्ज़, ज़ला  रिश्ते  अपनों  से.

पैदा  होता  गैर  हाथ  में, जाता  गैरों  के  कन्धों  पर,
व्यर्थ किया सारा जीवन, बस अंतराल के संबंधों पर.
गँवा दिया यौवन का सूरज,आस दीप की संध्या पल में.
काली रात बितानी होगी, नज़र टिकाये बस तारों पर.

व्यर्थ आस कि जाये कन्धों पर अपनों के,
कंधे  तो कंधे  हैं, गैरों के हों  या अपनों के. 

54 comments:

  1. पैदा होता गैर हाथ में, जाता गैरों के कन्धों पर,
    व्यर्थ किया सारा जीवन, बस अंतराल के संबंधों पर.
    गँवा दिया यौवन का सूरज,आस दीप की संध्या पल में.
    काली रात बितानी होगी, नज़र टिकाये बस तारों पर.

    व्यर्थ आस कि जाये कन्धों पर अपनों के,
    कंधे तो कंधे हैं, गैरों के हों या अपनों के.

    ........रिश्तों की हकीकत को बहुत बारीकी के साथ उकेरा है आपने....इस बेहतरीन रचना के लिए बधाई स्वीकार करें

    ----देवेंद्र गौतम

    ReplyDelete
  2. आपने सच कहा है रिश्ते आज के स्वार्थमय वातावरण की भेंट चढ़ गए हैं, लेकिन जो लोग आज इनकी कद्र नहीं कर रहे वही कल अपनी इस भूल पर पछताने वाले हैं... समय रहते जो चेत जाये वही रिश्तों की मिठास को महसूस कर सकता है. आभार !

    ReplyDelete
  3. मत रिश्तों की आज दुहाई मुझको दो,
    दर्द मिला है बहुत मुझे रिश्ते अपनों से.
    bahut marmsparshi rachna...

    ReplyDelete
  4. कंटक भरी राह पर चलते, रहे उठाये भारी गठरी,
    तपते रहे धूप में लेकिन रहे उठाये उन पर छतरी.
    कम्पित हाथ, लड़खड़ाते पग, आँखों के धुंधलायेपन ने,
    सिर्फ प्यार का संबल चाहा,नहीं आस कोई प्रतिफल की...
    दिल को छू गयी ये पंक्तियाँ! बहुत सुन्दर, लाजवाब और भावपूर्ण रचना लिखा है आपने! उम्दा प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete
  5. रिश्तों की हकीकत को बहुत बारीकी के साथ उकेरा है आपने|बहुत मार्मिक रचना|

    ReplyDelete
  6. बहुत ही सुन्दर पोस्ट.......एक दिन सबके आगे ऐसा वक़्त आने वाला है......अभी से संभल जाने में ही भलाई है |

    ReplyDelete
  7. मत रिश्तों की आज दुहाई मुझको दो,
    दर्द मिला है बहुत मुझे रिश्ते अपनों से.

    गहरे तक उतरता प्रत्‍येक शब्‍द ... बहुत ही अच्‍छा लिखा है ।

    ReplyDelete
  8. व्यर्थ आस कि जाये कन्धों पर अपनों के,
    कंधे तो कंधे हैं, गैरों के हों या अपनों के...

    एक - एक शब्द हकीकत बयां करता हुआ, सच ही तो है ...
    कंधे तो कंधे हैं, गैरों के हों या अपनों के....
    मर्मस्पर्शी रचना...

    ReplyDelete
  9. हाथ बढ़ाया दादी माँ ने, जब अपना बचपन छूने को,
    ठिठक गयी ममता, आँखों में अपनों की देखा वर्जन को.
    कितनी बार झांक कर देखा, कितनी बार भिगोया तकिया,
    इतना दर्द नहीं होता, गर वन्ध्या भी कहते सब उसको.
    बहुत सार्थक और सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  10. बदलते समय में रिश्तों को रेखांकित करती कविता मर्मस्पर्शी और समसामयिक भी है... बेहतरीन कविता... बहुत उम्दा....

    ReplyDelete
  11. मत रिश्तों की आज दुहाई मुझको दो,
    दर्द मिला है बहुत मुझे रिश्ते अपनों से

    बहुत सुन्दर रचना प्रस्तुति....आभार

    ReplyDelete
  12. यही जीवन सत्य है और आपने उसे बेहतरीन लफ़्ज़ो मे उभारा है…………दर्द उभर कर आया है रिश्ते कब अपने हुये या अपने कब अपने हुये…………बस जो हंस कर गले लगा ले वो ही अपना है।

    ReplyDelete
  13. कहाँ खून के रिश्ते, जब नस नस में पानी,
    नहीं ह्रदय में प्यार, यहाँ रिश्ते बेमानी.
    आस लगा कर क्यों बैठा शीतल फुहार की,
    सुखा गया स्वारथ मरुथल, नयनों का पानी.
    बहुत सुन्दर शब्दो में दर्द कोप्रस्तुत किया है..बहुत सार्थक और सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  14. बहुत मार्मिक कविता। जिन्‍दगी की सच्‍चाई जानकर जैसा प्रभु राखे वैसे रहिए को आधार बना लिया है, हमने तो।

    ReplyDelete
  15. कंटक भरी राह पर चलते, रहे उठाये भारी गठरी,
    तपते रहे धूप में लेकिन रहे उठाये उन पर छतरी.
    उम्दा भाव, उम्दा शब्द संचय .. बहुत खूब

    ReplyDelete
  16. कैलाश जी , बहुत सुन्दर रचना है , हम सभी को सचेत करती हुयी। कितना अच्छा हो अगर सभी , रिश्तों की महिमा समझें , एक दुसरे का सम्मान करें और प्यार बना रहे।

    ReplyDelete
  17. उम्दा भाव.... सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  18. बस अँसुअन कंधा मिल जाये,
    और अपेक्षा हृदय न आये।

    ReplyDelete
  19. कैलाश जी एकदम सटीक बात कही है दर्द भरे शब्दों में .

    भूल गए सब रिश्ते नाते
    भूले सब स्नेहिल बंधन
    कैसे अब महकेगी कुटिया
    अब तो बस कारुण क्रंदन

    ReplyDelete
  20. rishton ke sach ko khoobasurati se dikhaya hai....

    ReplyDelete
  21. पैदा होता गैर हाथ में, जाता गैरों के कन्धों पर,
    व्यर्थ किया सारा जीवन, बस अंतराल के संबंधों पर.
    गँवा दिया यौवन का सूरज,आस दीप की संध्या पल में.
    काली रात बितानी होगी, नज़र टिकाये बस तारों पर.

    Gahan abhivykti.....aj ke daur ka sach liye rachna ...

    ReplyDelete
  22. पैदा होता गैर हाथ में, जाता गैरों के कन्धों पर,
    व्यर्थ किया सारा जीवन, बस अंतराल के संबंधों पर.
    गँवा दिया यौवन का सूरज,आस दीप की संध्या पल में.
    काली रात बितानी होगी, नज़र टिकाये बस तारों पर.
    गूढ़ भावों की मार्मिक कविता, अवसाद के यथार्थ को प्रकट करती हुई.

    ReplyDelete
  23. सटीक बात...सुंदर विचार। गहन चिन्तन के लिए बधाई।

    ReplyDelete
  24. मत रिश्तों की आज दुहाई मुझको दो,
    दर्द मिला है बहुत मुझे रिश्ते अपनों से.
    गहन चिन्तन के लिए बधाई.....

    ReplyDelete
  25. सही है अब काहे के रिश्ते व्यक्ति अपने आप में इतना सिमट गया है । जो भावुक है कवि हृदय हैं वे रिश्तों को याद कर करके आंसू बहाते रहते है।

    ReplyDelete
  26. व्यर्थ आस कि जाये कन्धों पर अपनों के,
    कंधे तो कंधे हैं, गैरों के हों या अपनों के.


    सही कहा आपने...

    पैदा होता गैर हाथ में, जाता गैरों के कन्धों पर,
    व्यर्थ किया सारा जीवन, बस अंतराल के संबंधों पर.

    इस लिए..
    एकला चलो रे....!!

    ***punam***
    bas yun...hi..

    ReplyDelete
  27. बहुत प्रभावित करती रचना |बधाई
    आशा

    ReplyDelete
  28. व्यर्थ आस कि जाये कन्धों पर अपनों के,
    कंधे तो कंधे हैं, गैरों के हों या अपनों के.

    सच को स्वीकारती सुंदर कविता. यह अवस्था सबके साथ आती है परन्तु सब ऐसा सोचते है कि मेरे साथ तो ऐसा नहीं होगा. बहुत सुंदर कविता. बधाई.

    ReplyDelete
  29. पैदा होता गैर हाथ में, जाता गैरों के कन्धों पर,
    व्यर्थ किया सारा जीवन, बस अंतराल के संबंधों पर.
    गँवा दिया यौवन का सूरज,आस दीप की संध्या पल में.
    काली रात बितानी होगी, नज़र टिकाये बस तारों पर.

    रिश्तों की सच्चाई को बयान करती अच्छी रचना

    ReplyDelete
  30. अब तो जीवन सांझ, अँधेरा घिरने को है,
    सोना भी है कठिन, लगे है डर सपनों से.
    .....

    व्यर्थ आस कि जाये कन्धों पर अपनों के,
    कंधे तो कंधे हैं, गैरों के हों या अपनों के. bahut hi dard,phir khud mein simatta bhaw

    ReplyDelete
  31. मत रिश्तों की आज दुहाई मुझको दो,
    दर्द मिला है बहुत मुझे रिश्ते अपनों से.

    सच्चाई को बयान करती रचना ||

    ReplyDelete
  32. कितना महत्वपूर्ण विषय को इंगित किया है..काश सब समझ पाते ..

    ReplyDelete
  33. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  34. पैदा होता गैर हाथ में, जाता गैरों के कन्धों पर,
    व्यर्थ किया सारा जीवन, बस अंतराल के संबंधों पर.
    गँवा दिया यौवन का सूरज,आस दीप की संध्या पल में.
    काली रात बितानी होगी, नज़र टिकाये बस तारों पर.aaj ke swarthi rishton ki sachchai batati hui shaandaar,bhavmai rachanaa.badhaai sweekaren.


    please visit my blog.thanks.

    ReplyDelete
  35. आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
    कृपया पधारें
    चर्चा मंच{16-6-2011}

    ReplyDelete
  36. very vibrant and lively depiction of a situation which is becoming so common these day.
    How can someone do this to their parents and elders. This is a very pathetic situation.

    undoubtedly it is fantastically written.

    ReplyDelete
  37. कल भी कई बार पढ़ कर गयी ,सोचा था आज कुछ लिख कर जाऊंगी ....पर आज भी कविता फ़िर ख़ामोश कर गयी .....बहद मार्मिक ....सादर !

    ReplyDelete
  38. उसे न दे पाऊँगा मैं अधिकार अग्नि देने का,
    निभा दिए हैं फ़र्ज़, ज़ला रिश्ते अपनों से.

    जिन्‍दगी की सच्‍चाई बयान करती पोस्ट|

    ReplyDelete
  39. riston ki gehrai darshati marmsparshi rachna.......

    ReplyDelete
  40. "कहाँ खून के रिश्ते, जब नस नस में पानी,
    नहीं ह्रदय में प्यार, यहाँ रिश्ते बेमानी.
    आस लगा कर क्यों बैठा शीतल फुहार की,
    सुखा गया स्वारथ मरुथल, नयनों का पानी."

    वेदना से भरी बहुत मार्मिक रचना ।

    ReplyDelete
  41. अज के रिश्तों का सच न बताती रचना। शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  42. संबंधों का अथाह दर्द समाहित है आपके ह्रदयश्पर्सी गीत में ...

    ReplyDelete
  43. इतना दर्द नहीं होता, गर वन्ध्या भी कहते सब उसको.
    bilkul sach likha hai aapne .ye dard ki seema hai .marmik rachna .

    ReplyDelete
  44. seriously Very touching and painful... बहुत दर्द है इस कविता में .. अपने जो दिल दुखा जाते हैं वो गैरों को दिए दुःख से कई ज्यादा है... व्यर्थ आस कि जाये कन्धों पर अपनों के,
    कंधे तो कंधे हैं, गैरों के हों या अपनों के...उम्दा

    ReplyDelete
  45. गहरे भावार्थ से सजा हुआ गीत बहुत बहुत बधाई सर |

    ReplyDelete
  46. व्यर्थ किया सारा जीवन, बस अंतराल के संबंधों पर.

    एक दम सही| वो कहते हैं ना कि 'ये जीवन है, इस जीवन का, यही है, यही है, यही है रंग रूप'

    सुंदर और सटीक प्रस्तुति के लिए बधाई|

    ReplyDelete
  47. कहाँ खून के रिश्ते, जब नस नस में पानी,
    नहीं ह्रदय में प्यार, यहाँ रिश्ते बेमानी,
    आस लगा कर क्यों बैठा शीतल फुहार की,
    सुखा गया स्वारथ मरुथल, नयनों का पानी।

    रिश्तों की ढहती दीवार की ओर उंगली उठाता भावप्रवण गीत।
    बहुत बढ़िया, शर्मा जी।

    ReplyDelete
  48. उसे न दे पाऊँगा मैं अधिकार अग्नि देने का,
    निभा दिए हैं फ़र्ज़, ज़ला रिश्ते अपनों से.


    आज के वक़्त के मुताबिक सही आंकलन

    ReplyDelete
  49. हाथ बढ़ाया दादी माँ ने, जब अपना बचपन छूने को,
    ठिठक गयी ममता, आँखों में अपनों की देखा वर्जन को.
    कितनी बार झांक कर देखा, कितनी बार भिगोया तकिया,
    इतना दर्द नहीं होता, गर वन्ध्या भी कहते सब उसको.

    दुखद स्थिति ...मार्मिक रचना

    ReplyDelete
  50. marmik aur bhav pravan rachna bahut sunder

    ReplyDelete