Sunday, March 06, 2011

जीने दो सिर्फ़ एक नारी बन कर

कभी देवी बनाकर
मन्दिर में 
सिंहासन पर बैठाया.
समझ कर ज़ागीर
कभी जूए में
दांव पर लगाया.
और कभी बनाकर सती
जिंदा चिता में जलाया.
कुचल कर अरमानों को
बनाया कभी नगरवधू
तो कभी देवदासी.
परिवार की इज्ज़त के नाम पर
अपनों ने ही
लटका के पेड से 
कभी दी फांसी.


बेटी, पत्नी और माँ बनकर
जी रही हूँ सदियों से,
पर नहीं जी पायी
एक दिन के लिए भी
सिर्फ़ अपने लिये
केवल
एक नारी बनकर.


क्यों थमा दी
प्रेम, ममता और त्याग
की वैसाखियाँ
मेरे हाथों में,
होने दो मुझे भी खड़ा
अपने पैरों पर.


मुक्त कर दो मुझे
कुछ क्षण को
इन सभी बंधनों से,
और अहसास करने दो
क्या होता है 
जीना
सिर्फ़ एक नारी बनकर.



43 comments:

  1. nari banker jine mein abhi waqt lagega thorisi tarakki hui hai per na ke baraabar

    ReplyDelete
  2. क्यों थमा दी
    प्रेम, ममता और त्याग
    की वैसाखियाँ
    मेरे हाथों में,
    होने दो मुझे भी खड़ा
    अपने पैरों पर.
    gahri abhivyakti

    ReplyDelete
  3. मुक्त कर दो मुझे
    कुछ क्षण को
    इन सभी बंधनों से,
    और अहसास करने दो
    क्या होता है
    जीना
    सिर्फ़ एक नारी बनकर.

    बहुत खुबसूरत प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. प्रेम , ममता और त्याग
    बैसाखियाँ नहीं हैं
    हिस्सा हैं तुम्हारे वुजूद का
    गर ये नहीं तो तुम नहीं

    आत्महत्या न करो
    मुक्ति के नाम पर
    नारी होकर जीना है तो
    बस काफ़ी है
    ख़ुद की पहचान

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर कविता। इतना बाँध दिया है नारी को कर्तव्यों की डोर में।

    ReplyDelete
  6. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (7-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  7. ek sunder rachana....
    badhai ho...
    jai baba banaras...

    ReplyDelete
  8. क्यों थमा दी
    प्रेम, ममता और त्याग
    की वैसाखियाँ
    मेरे हाथों में,
    होने दो मुझे भी खड़ा
    अपने पैरों पर.

    भगवान को नारि से योग्य कोइ लगा ही नहि जिसे ये काम सौप पाते इस्लिए नारि को हि ये सब थमा दिया.

    बहुत सुन्दर कविता.

    ReplyDelete
  9. मुक्त कर दो मुझे
    कुछ क्षण को
    इन सभी बंधनों से,
    और अहसास करने दो
    क्या होता है
    जीना
    सिर्फ़ एक नारी बनकर.
    Kaash...kabhee aisa ho jaye!

    ReplyDelete
  10. अतिसुंदर भावपूर्ण अभिव्यक्ति.

    "प्रेम, ममता और त्याग
    की वैसाखियाँ" क्या वास्तव में वैसाखियाँ हैं नारी के लिए?

    ReplyDelete
  11. नारी मन की सच्ची व्यथ कथा ....बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  12. नारी मन की व्यथा-कथा. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  13. मुक्त कर दो मुझे
    कुछ क्षण को
    इन सभी बंधनों से,
    और अहसास करने दो
    क्या होता है
    जीना
    सिर्फ़ एक नारी बनकर...
    बहुत खूब ... सच है कभी कभी प्रेम, ममता के बंधन कमजोर कर देते हैं नारी को ... भावनाओं में बाँध लेते हैं ...

    ReplyDelete
  14. सुंदर भावाभिव्यक्ति ! किन्तु मुझे लगता है प्रेम,ममता और त्याग बेडियाँ ही नहीं सीढियां भी बन सकती हैं किसी के भी लिये !

    ReplyDelete
  15. आपकी यह रचना एक कोशिश है समाज में जागरूकता फ़ैलाने की ...
    सुंदर भावाभिव्यक्ति ! साधुवाद !

    ReplyDelete
  16. बेटी, पत्नी और माँ बनकर
    जी रही है सदियों से,
    और जी सकती है,
    सदियों तक
    पर उसे कभी नगरवधू
    तो कभी देवदासी जैसे नाम न दो...
    नारी तो है ही त्याग, ममता और बलिदान की मूर्ती बदले में सिर्फ और सिर्फ प्रेम और आदर की चाह रखती है... नारी ह्रदय की व्यथा कहती भावपूर्ण रचना... आभार

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर ... आपने तो नारी की हर व्यथा कथा अपनी कविता में कह दी ...

    ReplyDelete
  18. मुक्त कर दो मुझे
    कुछ क्षण को
    इन सभी बंधनों से,
    और अहसास करने दो
    क्या होता है
    जीना
    सिर्फ़ एक नारी बनकर.

    bahut sunder...!

    ReplyDelete
  19. प्रेरित करने वाली बहुत खूबसूरत रचना है । आपका बहुत बहुत आभार ।

    ReplyDelete
  20. मुक्त कर दो मुझे
    कुछ क्षण को
    इन सभी बंधनों से,
    और अहसास करने दो
    क्या होता है
    जीना
    सिर्फ़ एक नारी बनकर.

    बहुत खूब.

    ReplyDelete
  21. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 08-03 - 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    http://charchamanch.uchcharan.com/

    ReplyDelete
  22. बहुत ही सुन्दर ! नारी की व्यथा का बखूबी चित्रण किया है आपने.

    ReplyDelete
  23. मुक्त कर दो मुझे
    कुछ क्षण को
    इन सभी बंधनों से,
    और अहसास करने दो
    क्या होता है
    जीना
    सिर्फ़ एक नारी बनकर.

    बेहद ही खुबसुरत तरीके से आपने नारी मन की वेदना को उकेरा है।

    ReplyDelete
  24. नारी ह्रदय की व्यथा कहती भावपूर्ण रचना| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  25. नमस्कार आपकी रचना बहुत अच्छी है । लेकिन नारी की पहचान ममता , स्नेह , करूणा ,धैर्य है । कहते हैं ब्रह्मा जी जब सृष्टि की रचना कर रहे थे तो किसी ने उनसे पूछा धरती पर भगवान कहां रहेंगें ? भगवान ने कहा मैं हर मां के दिल में रहूंगा । जब कोई मेरे दर्शन करना चाहे तो ममतामयी मां से मिल ले ।
    आपका रसबतिया में स्वागत है शर्मा जी । अपना स्नेह बनाए रखिएगा

    ReplyDelete
  26. बहुत सुन्दर और सच्ची कविता है
    बेटी, पत्नी और माँ बनकर
    जी रही हूँ सदियों से,
    पर नहीं जी पायी
    एक दिन के लिए भी
    सिर्फ़ अपने लिये
    केवल
    एक नारी बनकर

    सच है एक महिला सब कुछ है माँ ,बहन बेटी ,पत्नि यहां तक कि देवी बस वो एक नारी ही नहीं है
    उस के क्षमा ,दया ,त्याग जैसे गुणों का सम्मान करने की जगह इन गुणों की आड़ ले कर उस का लाभ उठाया जाता है लेकिन इन बातों के लिये मेरी दृष्टि में पुरुष वर्ग से ज़्यादा महिला वर्ग ही ज़िम्मेदार है
    कैलाश जी,सुंदर अभिव्यक्ति !
    मैं तो आप के विचार से सह्मत हूं

    ReplyDelete
  27. क्यू थमा दी मु्झे प्रेम ममता और त्याग की बैसाखियां,
    मुझे भी अपने पैरों पर खड़ा होने दिजिये।

    बेहतरीन अभिव्यक्ति, ख़ूबसूरत रचना मुबारकबाद कैलाश जी।

    ReplyDelete
  28. महिला दिवस पर आपकी रचना दुबारा पढ़ी और आज लगा कि कितनी आत्मीयता से आपने नारी के पूरे इतिहास को खोल कर रख दिया है अतीत में बहुत जुल्म हुआ है नारी पर लेकिन अब और नहीं, हमें अपनी पहचान स्वयं निर्मित करनी होगी ! आभार!

    ReplyDelete
  29. कैलाश जी ,
    बहोत सुंदर रचना , बधाई स्वीकारे .
    और मेरी रचना "महोब्बत ठहर जाती है" उस पर आप की टिपण्णी के लिए बहोत बहोत धन्यवाद्

    पलक

    ReplyDelete
  30. आद. कैलाश जी,
    क्यों थमा दी
    प्रेम, ममता और त्याग
    की वैसाखियाँ
    मेरे हाथों में,
    होने दो मुझे भी खड़ा
    अपने पैरों पर.


    मुक्त कर दो मुझे
    कुछ क्षण को
    इन सभी बंधनों से,
    और अहसास करने दो
    क्या होता है
    जीना
    सिर्फ़ एक नारी बनकर.

    मैं नहीं समझता हूँ नारी पीड़ा को इस अंदाज़ में किसी ने प्रस्तुत किया है !
    बहुत ही प्रभावशाली ! शब्द शब्द मन की संवेदना को छू गए !
    आभार

    ReplyDelete
  31. कैलाश जी इस कविता का आरंभ होता है 'देवी' शब्द से, और अंत में कविता विश्राम पाती है 'नारी' शब्द के साथ| बीच में सारा का सारा नारी का संसारिक अनुभव वो भी युगों युगों वाला| ये आप की गहन विचार धारा और भाव प्रवणता का सशक्त उदाहरण है| आप जैसे अग्रजों से हम लोग बहुत कुछ सिख सकते हैं|

    ReplyDelete
  32. मुक्त कर दो मुझे
    कुछ क्षण को
    इन सभी बंधनों से,
    और अहसास करने दो
    क्या होता है
    जीना
    सिर्फ़ एक नारी बनकर.....

    बेहतरीन भावपूर्ण रचना के लिए बधाई। अच्छी रचना है ....

    ReplyDelete
  33. बहुत ही सुंदर कविता और बिम्ब बधाई सर |

    ReplyDelete
  34. mahila divas par sunder prastutikaran , badhai

    ReplyDelete
  35. बहुत बढ़िया नया अंदाज़ !! शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  36. मैं पिछले कुछ महीनों से ज़रूरी काम में व्यस्त थी इसलिए लिखने का वक़्त नहीं मिला और आपके ब्लॉग पर नहीं आ सकी!
    आपकी टिपण्णी के लिए बहुत बहुत शुक्रिया!
    बहुत सुन्दर और उम्दा रचना लिखा है आपने ! बेहतरीन प्रस्तुती!
    आपकी लेखनी को सलाम !

    ReplyDelete
  37. priya sharma sahab
    pranam !
    pahale mafi ,der se dussahas karne ki . dusara itani bhavya kavita se rubaru hone ki / ek kalamkar ke hanthon kalmbadh kavita jarur puchhati
    hogi sajaya kaise . wastav men dil ko angikar
    karati prastuti. aabhar.

    ReplyDelete
  38. आदरणीय कैलाश जी
    नमस्कार !
    इन सभी बंधनों से,
    और अहसास करने दो
    क्या होता है
    जीना
    सिर्फ़ एक नारी बनकर.....

    बेहतरीन भावपूर्ण रचना के लिए बधाई। अच्छी रचना है

    ReplyDelete