Saturday, July 07, 2012

श्रीमद्भगवद्गीता-भाव पद्यानुवाद (२०वीं-कड़ी)


चतुर्थ अध्याय
(ज्ञान-योग - ४.२०-३२)


आसक्ति हीन कर्म फल में
सदा निराश्रित तृप्त है रहता.
सदा कर्म करने पर भी वह, 
कुछ भी कर्म नहीं है करता.


त्याग परिग्रह, काम निवृत्त हो,
चित्त, शरीर नियंत्रित रखता.
केवल शरीर से कर्म भी करके 
नहीं पाप बंधन में वह बंधता.


हो संतुष्ट, मिले जो कुछ भी,
द्वंद्व, द्वेष से ऊपर रहता.
बंधन मुक्त है वह हो जाता,
हार जीत में जो सम रहता.


राग द्वेष आसक्ति रहित है,
चित्त ज्ञान में स्थित होता.
यज्ञ समझ कर कर्म करे जो,
उसका कर्म विलीन है होता.

साधन यज्ञ व हविष ब्रह्म है,
और यज्ञ अग्नि भी ब्रह्म है.
है एकाग्रता ब्रह्म में जिसकी,
होता उसका प्रातव्य ब्रह्म है.


देवों को प्रसन्न करने को
कुछ योगी जन यज्ञ हैं करते.
ब्रह्म अग्नि में अन्य हैं योगी
आत्म ब्रह्म को आहुत करते.


अन्य श्रवण आदि इन्द्रिय को
संयम अग्नि में आहुत करते.
अन्य शब्द आदि विषयों को
इन्द्रिय अग्नि में अर्पित करते.


अन्य सर्व इन्द्रिय कर्मों को 
और प्राण शक्ति कर्मों को.
अर्पित करते ज्ञान प्रज्वलित
आत्म संयमी योगाग्नि को.


यज्ञ करे हैं धन से और तप से,
मन पर संयम कुछ योग मानते.
स्वाध्याय, ज्ञान यज्ञ कुछ करते,
यति लोग स्वव्रत तीक्ष्ण बनाते.


प्राण, वायु पर करें नियंत्रण,
आती जाती सांस रोकते.
पूरक, कुम्भक, रेचक द्वारा
प्राणायाम यज्ञ हैं करते.


भोज सूक्ष्म मात्र में करके 
प्राणों को प्राणों में होमते.
सभी यज्ञ के ज्ञाता हैं वे, 
पाप यज्ञ अग्नि में होमते.


यज्ञ शेष अन्न को खाकर
ब्रह्म सनातन जन हैं पाते.
ब्रह्म लोक है मिलेगा कैसे
बिना यज्ञ यह लोक न पाते?


बहु विधि यज्ञ विहित वेदों में,
उन्हें कर्मजनित तुम समझो.
जान लिया तुमने यदि इतना,
बंधन मुक्त स्वयं को समझो.


             .........क्रमशः


कैलाश शर्मा 

25 comments:

  1. बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    ReplyDelete
  2. बहुत ही अच्छा अनुवाद सर ! भाव खिल कर बाहर आ रहे हैं
    सादर
    भरत

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर .... यह सम भाव ही तो नहीं रहता ...

    ReplyDelete
  4. बहुत लाजबाब सुन्दर अनुवाद,,,,

    RECENT POST...: दोहे,,,,

    ReplyDelete
  5. समझनेवाली बात है ये...
    बहुत सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर ग्यान वर्धक पोस्ट..आभार कैलाश जी..

    ReplyDelete
  7. बहु विधि यज्ञ विहित वेदों में,
    उन्हें कर्मजनित तुम समझो.
    जान लिया तुमने यदि इतना,
    बंधन मुक्त स्वयं को समझो.
    वाह ...बहुत सुन्दर प्रस्तुति आपके द्वारा लगातार कि जा रही है और यह भी एक यज्ञ ही है जिसमे आप अपने ज्ञान कि आहुति देते चले आ रहे हैं तथा इस प्रक्रिया द्वारा आप इदं न मम अर्थात यह मेरा नहीं अपितु सभी के लिए है ..यही भावना प्रकट हो रही है ...

    ReplyDelete
  8. बहुत ही प्रभावी भावानुवाद..

    ReplyDelete
  9. बहुत अच्छी प्रस्तुति!
    इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (08-07-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  10. रहे नियंत्रित देहरी, राग द्वेष से दूर |
    प्रस्तुत पोस्ट में सखे, ज्ञान भरा भरपूर ||

    ReplyDelete
  11. बहु विधि यज्ञ विहित वेदों में,
    उन्हें कर्मजनित तुम समझो.
    जान लिया तुमने यदि इतना,
    बंधन मुक्त स्वयं को समझो.
    ्बस ये भाव आ जाये तो जीवनमुक्त हो जाये।

    ReplyDelete
  12. अति सुन्दर भाव..

    ReplyDelete
  13. गहन और व्हाव्पूर्ण अभिव्यक्ति
    आशा

    ReplyDelete
  14. वाह. भाषा पर क्या पकड़ है आपकी ... बेहतरीन !

    ReplyDelete
  15. जीवन का उद्देश्य बताती रचना... बहुत बढ़िया

    ReplyDelete
  16. बढ़िया धारा प्रवाह भाव पूर्ण काव्य अनुवाद .
    कृपया यहाँ भी पधारें -

    शुक्रवार, 6 जुलाई 2012
    वो जगहें जहां पैथोजंस (रोग पैदा करने वाले ज़रासिमों ,जीवाणु ,विषाणु ,का डेरा है )नै सामिग्री जोड़ी गई है इस आलेख/रिपोर्ट में .

    ReplyDelete
  17. राग द्वेष आसक्ति रहित है,
    चित्त ज्ञान में स्थित होता.
    यज्ञ समझ कर कर्म करे जो,
    उसका कर्म विलीन है होता.

    कर्म बंधन से मुक्ति का संदेश देती रचना...आभार!

    ReplyDelete
  18. बहु विधि यज्ञ विहित वेदों में,
    उन्हें कर्मजनित तुम समझो.
    जान लिया तुमने यदि इतना,
    बंधन मुक्त स्वयं को समझो.
    सुन्दर सन्देश.. क्रमशः का इंतजार है...आभार

    ReplyDelete
  19. postingan yang bagus tentang"श्रीमद्भगवद्गीता-भाव पद्यानुवाद (२०वीं-कड़ी)"

    ReplyDelete