Friday, June 15, 2012

श्रीमद्भगवद्गीता-भाव पद्यानुवाद (१५वीं-कड़ी)


तृतीय अध्याय
(कर्म-योग - ३.१६-२४)


ईश्वर निर्मित चक्र न माने 
जीवन पापमयी है होता.
इन्द्रिय सुख में रमा हुआ जो
उसका जीवन व्यर्थ है होता.


करता रमण आत्मा में जो
तृप्त आत्मा में ही होता.
ऐसा जो सन्यासी जन है 
कोई कर्म न उसका होता.


कर्म न करने या करने से
जिसे न कोई प्रयोजन होता.
ब्रह्मा से स्थावर जन तक
अर्थ विषयक संबंध न होता.


सदा कर्तव्य कर्म में रत हो,
होकर अनासक्त तुम अर्जुन.
अनासक्त हो कर्म जो करता,
परम ब्रह्म पाता है वह जन.


जनक आदि केवल कर्मों से
पूर्ण सिद्धि को प्राप्त हुए थे.
कर्म चाहिए तुमको करना
जनकल्याण ध्यान में रख के.


यथा आचरण श्रेष्ठ जनों का
अन्य लोग वैसा ही करते.
वह जैसा आदर्श दिखाते
अन्य अनुसरण वैसा करते.


किंचित कर्म न तीनों लोकों में
आवश्यक है जो मुझको करना.
यद्यपि जो चाहूँ मैं पा सकता,
युक्त कर्म में फिर भी मैं रहता.


यदि आलस्यरहित होकर के
कर्म करूँ न मैं, हे अर्जुन !
सब जन सर्व तरह से मेरा
मार्ग करेंगे वही अनुसरण.


अगर  कर्म करूँ मैं अर्जुन
लोक नष्ट कारण होऊंगा.
वर्णसंकरता जो होगी उससे
प्रजा नाश कारण होऊंगा.


                     .......क्रमशः


कैलाश शर्मा

22 comments:

  1. अगर न कर्म करूँ मैं अर्जुन
    लोक नष्ट कारण होऊंगा.
    वर्णसंकरता जो होगी उससे
    प्रजा नाश कारण होऊंगा.
    उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति ... आभार

    ReplyDelete
  2. क्या बात है! वाह! बहुत-बहुत बधाई

    यह भी देखें प्लीज शायद पसन्द आए

    छुपा खंजर नही देखा

    ReplyDelete
  3. उत्कृष्ट प्रस्तुति |
    आभार ||

    ReplyDelete
  4. करता रमण आत्मा में जो
    तृप्त आत्मा में ही होता.
    ऐसा जो सन्यासी जन है
    कोई कर्म न उसका होता.

    shandar behatrin

    ReplyDelete
  5. अगर न कर्म करूँ मैं अर्जुन
    लोक नष्ट कारण होऊंगा.
    वर्णसंकरता जो होगी उससे
    प्रजा नाश कारण होऊंगा.,,,

    बहुत सुंदर प्रस्तुति,,,बेहतरीन श्रंखला ,,,,,

    MY RECENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: विचार,,,,

    ReplyDelete
  6. इन्द्रिय सुख में रमा हुआ जो
    उसका जीवन व्यर्थ है होता.
    सार्थक और बहुत उपयोगी ....!!

    ReplyDelete
  7. आदरणीय कैलाश जी ,मैं कुछ दिनों से ब्लॉग जगत से दूर था, आपके भगवत गीता नहीं पढ़ सका , पूरी पढ़कर ही दम लूँगा . बहुत अच्छा लिखा है आपने इसे किताब रूप दीजिये एक धरोहर होगी बधाई

    ReplyDelete
  8. एक नए रूप में इस ज्ञान को हम तक पहुचाने के लिए आपका आभार...

    ReplyDelete
  9. आपका प्यारा सा चिट्ठा
    "ब्लॉगोदय"
    एग्रीगेटर मे जोड़ दिया गया है, शुभकामनाएं।।

    ReplyDelete
  10. बिना कर्म किए सफलता मिलना नामुमकिन है
    बड़ी अच्छी पोस्ट सर

    हिन्दी दुनिया ब्लॉग (नया ब्लॉग)

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्दर काव्यमय व्याख्या.
    सरल,सुगम और बोधमयी.

    ReplyDelete
  12. कर्म की ही प्रधानता से स्वयं लीलाधर भी कहाँ बचे !

    ReplyDelete
  13. आपके ब्लॉग की चर्चा। यहाँ है, कृपया अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराएं

    शुभकामनाएं


    मिलिए सुतनुका देवदासी और देवदीन रुपदक्ष से रामगढ में

    जहाँ रचा गया महाकाव्य मेघदूत।

    ReplyDelete
  14. अनासक्त हो कर्म जो करता,
    परम ब्रह्म पाता है वह जन

    गहरा सच..

    ReplyDelete
  15. किंचित कर्म न तीनों लोकों में
    आवश्यक है जो मुझको करना.
    यद्यपि जो चाहूँ मैं पा सकता,
    युक्त कर्म में फिर भी मैं रहता.....बहुत सुन्दर कैलाश जी..

    ReplyDelete
  16. सुन्दर उपदेश और संदेश है इस भाव मे…………बहुत खूबसूरती से संजोया है।

    ReplyDelete
  17. बहुत सुंदर प्रस्तुति,,,बेहतरीन श्रंखला ,,,

    RECENT POST ,,,,,पर याद छोड़ जायेगें,,,,,

    ReplyDelete
  18. इस अनुवाद से गीता सुज्ञेय होने लगी है।

    ReplyDelete
  19. करता रमण आत्मा में जो
    तृप्त आत्मा में ही होता.
    ऐसा जो सन्यासी जन है
    कोई कर्म न उसका होता.
    बेहद सशक्त ओर प्रभावशाली अनुवाद....डा० साहब साधुवाद !!!

    ReplyDelete
  20. सदा कर्तव्य कर्म में रत हो,
    होकर अनासक्त तुम अर्जुन.
    अनासक्त हो कर्म जो करता,
    परम ब्रह्म पाता है वह जन....बहुत बढ़िया .

    ReplyDelete
  21. आपका यह प्रयोग एक अद्भुत प्रयास है गीता के प्रचार प्रसार में.

    शुभकामनायें.

    ReplyDelete