Wednesday, June 06, 2012

राह मिल जायेगी

ढल जायेगी रात, 
सहर फ़िर आयेगी,
मन में हो विश्वास, 
राह मिल जायेगी.

             
क्यों तलाशते राह 
मिलें न कांटे जिसमें.
कहाँ मिलेंगे नयन
न आये आंसू जिसमें.

सुख दुःख ले लो साथ, 
वक़्त की देन समझ कर,
गम के बादल आज, 
खुशी कल आयेगी.

सूरज जब उगता है,
डरता कब ढलने से.
काँटों से घिर गुलाब,
न डरता है खिलने से.

अगर न हो संघर्ष, 
तो जीवन सूना सूना,
खोओगे एक राह, 
नयी मिल जायेगी.

कितना भी ऊँचा हो पर्वत,
हिम्मत से ऊँचा कब होता?
कितना लंबा सफ़र चाँद का,
मगर राह में कहीं न सोता.

राहें हों सुनसान, 
पथिक कब रुकता है,
थकने दो न पांव,
तो मंज़िल आयेगी.


कैलाश शर्मा 

30 comments:

  1. कितना भी ऊँचा हो पर्वत,
    हिम्मत से ऊँचा कब होता?
    सशक्‍त भाव ... उत्‍कृष्‍ट लेखन .. आभार आपका

    ReplyDelete
  2. राहें हों सुनसान,
    पथिक कब रुकता है,
    थकने दो न पांव,
    तो मंज़िल आयेगी,,,,,

    मन मोहक सुंदर उत्‍कृष्‍ट प्रस्तुति ,,,,,

    MY RESENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: स्वागत गीत,,,,,
    .

    ReplyDelete
  3. क्यों तलाशते राह
    मिलें न कांटे जिसमें.
    कहाँ मिलेंगे नयन
    न आये आंसू जिसमें...

    सच है ये तो जीवन की रीत है ... फूलों के साथ कांटे होते हैं तभी फूलों का मज़ा रहता ही .. सुख दुःख के बाद अधिक बढ़ जाता है ...

    ReplyDelete
  4. अगर न हो संघर्ष,
    तो जीवन सूना सूना,
    खोओगे एक राह,
    नयी मिल जायेगी.
    प्रेरणा जगातीं भावपूर्ण पंक्तियाँ...सुंदर कविता !

    ReplyDelete
  5. सूरज जब उगता है,
    डरता कब ढलने से.
    काँटों से घिर गुलाब,
    न डरता है खिलने से... तो हिम्मत क्यूँ हारना , अँधेरे के बाद सवेरा है न

    ReplyDelete
  6. थकने दो न पांव,
    तो मंज़िल आयेगी.

    sargarbhit ...bahut sundar rachna ...
    shubhkamnayen .

    ReplyDelete
  7. सकरात्मक भाव लिए निराशा मेन भी आशा के दीप जालती सुंदर सार्थक रचना...समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका सवागत है http://mhare-anubhav.blogspot.co.uk/

    ReplyDelete
  8. क्यों तलाशते राह
    मिलें न कांटे जिसमें.
    कहाँ मिलेंगे नयन
    न आये आंसू जिसमें.

    आशा के समझौता वादी स्वर .कितनी दूरी मंजिल की हो चलते चलते कट जाती है .

    ReplyDelete
  9. प्रेरणा जगातीं भावपूर्ण पंक्तियाँ..सुंदर सार्थक रचना.

    ReplyDelete
  10. कितना भी ऊँचा हो पर्वत,
    हिम्मत से ऊँचा कब होता?
    वाह! बहुत ही प्रेरक गीत....
    सादर।

    ReplyDelete
  11. ढल जायेगी रात,
    सहर फ़िर आयेगी,
    मन में हो विश्वास,
    राह मिल जायेगी....बस इसी हौसले की जरुरत है..... हम सभी को.....

    ReplyDelete
  12. जब तक बाधाएं न होंगी पथ में.
    हम सबसे अलग दिखेंगे कैसे...?

    ReplyDelete
  13. बिना पाँव थके और आँखे पथराये मंजिल कहाँ मिलती है।

    ReplyDelete
  14. राही चल चला चल....
    बहुत सुंदर गीत...
    सादर.

    ReplyDelete
  15. प्रेरणा जगातीं भावपूर्ण सुन्दर गीत....मन में हो विश्वास,
    राह मिल जायेगी.

    ReplyDelete
  16. बहुत ही बढ़िया सर!


    सादर

    ReplyDelete
  17. बहुत सुन्दर होंसले जगाती हुई अप्रतिम रचना ....बधाई आपको

    ReplyDelete
  18. क्यों तलाशते राह
    मिलें न कांटे जिसमें.
    कहाँ मिलेंगे नयन
    न आये आंसू जिसमें.

    सकारात्मक सोच लिए हुए सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  19. ढल जायेगी रात,
    सहर फ़िर आयेगी,
    मन में हो विश्वास,
    राह मिल जायेगी.

    विश्वास की शक्ति बनाए रखना जरूरी है...
    उत्कृष्ट रचना !!!

    ReplyDelete
  20. क्यों तलाशते राह
    मिलें न कांटे जिसमें.
    कहाँ मिलेंगे नयन
    न आये आंसू जिसमें.......khoobsurat bhaw......

    ReplyDelete
  21. थकने दो न पांव,
    तो मंज़िल आयेगी
    आगे बदने को प्रेरित करती रचना

    ReplyDelete
  22. आत्मविश्वास जगाती प्रेरक रचना, शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  23. अगर न हो संघर्ष,
    तो जीवन सूना सूना,
    खोओगे एक राह,
    नयी मिल जायेगी.

    बेहतरीन...आशा जगाती ये पोस्ट।

    ReplyDelete
  24. आशा और विश्वास जगाती बेहतरीन रचना...
    ऐसे ही आत्मविश्वास के साथ चले तो मंजिल दूर नहीं...
    :-)

    ReplyDelete
  25. मन में हैं विश्वास ...पूरा हैं विश्वास कि हर राह खुद चल कर अपने करीब आएगी

    ReplyDelete
  26. क्यों तलाशते राह
    मिलें न कांटे जिसमें.
    यह बहोत अच्छा लगा

    Hindi Dunia Blog (New Blog)

    ReplyDelete
  27. खग उड़ते रहना जीवन भर ....
    सुन्दर आशावादी कविता
    आभार

    ReplyDelete